शेयर बाजार पर नहीं चला अक्षय तृतीया का जादू, जावेरी बाजार में जमकर हो रही खरीदारी

By Team MyNationFirst Published May 7, 2019, 10:51 AM IST
Highlights

हिंदू आस्था में विश्वास रखने वाले आज नया काम शुरू करते हुए सोना खरीदने को महत्व देते हैं वहीं इस्लाम में आज से शुरू कर अगले एक महीने तक मुसलमान सुबह से सूर्यास्त तक खाना और पानी ग्रहण नहीं करते वहीं इस पाक महीने के दौरान मुसलमान इस आस्था के साथ दान करते हैं जिससे उन्हें कई गुणा अधिक फल मिले।

देश में आज हिंदुओं का पावन पर्व अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है। इसके साथ ही मुसलमानों का पवित्र महीना रमजान शुरू हो रहा है। इन दोनों मौकों पर जहां हिंदू आस्था में विश्वास रखने वाले आज नया काम शुरू करते हुए सोना खरीदने को महत्व देते हैं वहीं इस्लाम में आज से शुरू कर अगले एक महीने तक मुसलमान सुबह से सूर्यास्त तक खाना और पानी ग्रहण नहीं करते वहीं इस पाक महीने के दौरान मुसलमान इस आस्था के साथ दान करते हैं जिससे उन्हें कई गुणा अधिक फल मिले।

अक्षय तृतिया का नहीं चला शेयर बाजार पर जादू

हालांकि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. यह गिरावट बीते कुछ दिनों में अमेरिका और चीन के बीच हो रहे ट्रेड नेगोसिएशन्स में आ रहे हिचकोलों की वजह से है। हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीन के खिलाफ व्यापार में अधिक टैक्स लगाने के पक्षधर हैं। ट्वीट के बाद अमेरिकी सरकार ने  कहा कि बातचीत में चीन अपने वादे से मुकर रहा है इसलिए ट्रंप को यह बयान देना पड़ा।  

खासबात है कि जहां रमजान का पर्व इस्लामिक लूनर कैलेंडर के मुताबिक चांद की स्थिति को देखते हुए घोषित होता है वहीं हिंदू मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन पृथ्वी पर चांद और सूरज की पूरी रोशनी पड़ती है जिससे आज का दिन बेहद पवित्र होता है। आज के दिन किया गया कोई काम कभी नुकसान नहीं देता। लिहाजा ऐसे पवित्र मौके पर सोने की खरीद की जाती है।'

जावेरी बाजार में जोरदार खरीदारी

जवेरी बाजार  में बैठे कारोबारियों ने कहा कि इस साल अक्षय तृतीया के दिन अच्छा फुटफॉल रहा है। बड़ी संख्या में ग्राहकों ने सोने की खरीद की। कुछ कारोबारियों ने कहा कि अक्षय तृतीया के अलावा ऐसे ग्राहक भी आ रहे हैं क्योंकि देश में शादियों का सीजन भी चल रहा है।

अक्षय तृतीया के मौके पर हिंदू आस्थाओं के मुताबिक लोग सोना, हीरा और अन्य आभूषणों की खरीदारी करते हैं. हिंदुओं का मानना है कि इस दिन खरीदा गया सोना कई गुणा होता है और जीवन में खुशहाली आती है। इसके अलावा हिंदुओं का मानना है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ काम किया जा सकता है, यहां तक कि आज के दिन शादी करने या कराने के लिए पंचांग देखने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

इन दोनों पर्वों को देखते हुए देश के सर्राफा बाजार में तेजी की उम्मीद रहती है। जहां देशभर में आज के दिन लोग जमकर सोना खरीदते हैं वहीं ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वैलर्स तरह-तरह के ऑफर्स पेश करते हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन मार्केट भी सोने की खरीद के लिए अहम ठिकाना है।

आपको बता दें कि अक्षय तृतिया पर सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की चाल सपाट रही है। कोमेक्स पर सोना बिना किसी हलचल के 1283.80 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। वही चांदी में भी हल्की सुस्ती दिखाई दे रही है और कोमेक्स पर चांदी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 15 डॉलर के आस-पास कारोबार कर रही है। 

बाजार के जानकारों का मानना है कि इस त्यौहार को देखते हुए बीते कुछ दिनों से ज्वैलर्स ने सोने की डिमांड पूरी करने के लिए खरीदारी की है। वहीं इस पर्व को ध्यान में रखते हुए देश में सोने की कीमत में इजाफा भी कर दिया जाता है. 

click me!