पिता ने विश्वास करके घर आने की दी थी इजाजत, मौलावी ने बच्ची से कर दी गंदी बात

By Team MyNation  |  First Published Jul 17, 2019, 8:26 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मौलवी ने 9 साल की बच्ची के साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की और वह बच्ची को धमका भी रहा था। लेकिन बहादुर बेटी ने ने घरवालों को मौलवी की हरकत के बारे में बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
 

अलीगढ़. महिला थाना पुलिस ने बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मस्जिद के मौज्जिन (अजान देने वाला) को नाबालिग बच्ची के साथ ज्यादती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी बच्ची को उसके घर दीनी तालीम देने जाता था। वहीं, मामला उजागर होने के बाद एएमयू प्रशासन ने मौलाना को उसके पद से हटा दिया है। 

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मस्जिद है। जिसमें मोज्जिन के पद पर मोहम्मद अहमद पुत्र अहमद उल्लाह की तैनाती है। वह एएमयू के प्रोफेसर की 9 वर्षीय नवासी को दीनी तालीम देने के लिए उसके घर आता जाता था। आरोप है कि, मोहम्मद अहमद ने बच्ची को डरा धमकाकर उसके साथ ज्यादती की। शिकायत करने पर बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन बच्ची ने परिजनों से यह बात बताई। 

बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आरोपी मूलत: सुल्तानपुर जिले के डेली मुबारकपुर गांव का रहने वाला है। वह अलीगढ़ में जमालपुर गली नंबर 4 में रहता था। 

महिला थाना इंस्पेक्टर सुनीता मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जा रहा है। वहीं, एएमयू मेंबर इंचार्ज साफे किदवई ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौलाना को तत्काल पद से हटा दिया गया है और रिपोर्ट तलब की जा रही है। 

click me!