mynation_hindi

एक और आतंकी हमला हुआ तो भारत उठा सकता है कोई भी कदम!

Published : Mar 05, 2019, 05:50 PM IST
एक और आतंकी हमला हुआ तो भारत उठा सकता है कोई भी कदम!

सार

पाकिस्तान द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किए जाने के बारे में अमेरिका से सबूत साझा किए गए हैं। अमेरिका इसकी जांच कर रहा है। पीएम मोदी भी साफ कर चुके हैं, 'यह नया भारत है, चुन-चुनकर बदला लेगा और दुश्मन के घर में घुसकर हिसाब चुकता करेगा।'

देश में एक और आतंकवादी हमला होने की स्थिति में भारत के पास 'सभी विकल्प' मौजूद हैं। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने में पाकिस्तान द्वारा ठोस कदम उठाए जाने पर भी जोर देगी। सूत्रों ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के दौरान उसके द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किए जाने के बारे में सबूत अमेरिका से साझा किए हैं और उसे भरोसा है कि अमेरिका इस मामले की जांच कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि बालाकोट हमले के बाद से भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर अधिक से अधिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान मध्यस्थता के लिए सभी देशों के पास गया, लेकिन भारत की स्थिति से वे कहीं अधिक सहमत हैं। भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि यह कोई भारत-पाक मुद्दा नहीं, बल्कि आतंकवाद का मुद्दा है। 

इससे पहले, सोमवार को अहमदाबाद में भी पीएम मोदी ने बेहद सख्त लहजे में कहा था, 'यह नया भारत है, आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुनकर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर भी हिसाब चुकता करेगा।' उन्होंने कहा, 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे। मुझे सत्ता या कुर्सी की परवाह नहीं है, मुझे चिंता मेरे देश और देश के लोगों की सुरक्षा की है। मैं लंबा इंतजार नहीं कर सकता। चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है।

वहीं सूत्रों ने कहा कि यदि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध लगा देता है तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ जाएगा क्योंकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री के कबूलनामे के मुताबिक वह पाकिस्तान में रह रहा है। सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी प्रशिक्षण ठिकाने पर हमला करने के बाद भारतीय वायुसेना ने पश्चिमी सेक्टर में अपने सभी एयरबेस को अधिकतम अलर्ट पर रखा है। 

बालाकोट हमले के एक दिन बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कश्मीर में कई सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी। भारत ने अपने हवाई हमले को ‘गैर-सैन्य कार्रवाई ’ कहा था। पुलमावा में 14 फरवरी को हुए एक आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय वायुसेना ने यह कार्रवाई बालाकोट में की। (इनपुट भाषा से भी)
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण