2,281 श्रद्धालु जहां 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, वहीं 1,170 श्रद्धालुओं ने सबसे छोटे बालटाल मार्ग को चुना है। यह 12 किलोमीटर लंबा है।
जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 3,451 श्रद्धालुओं का अगला जत्था रवाना किया गया। दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की 60 दिवसीय यात्रा 28 जून को शुरू हुई थी। अब तक 1.51 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, दो अलग-अलग काफिलों में भगवती नगर आधार शिविर से श्रद्धालु रवाना हुए। 2,281 श्रद्धालु जहां 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, वहीं 1,170 श्रद्धालुओं ने सबसे छोटे बालटाल मार्ग को चुना है। यह 12 किलोमीटर लंबा है।
अधिकारी ने बताया कि बारिश के बावजूद श्रद्धालु 110 वाहनों में रवाना हुए। इससे पहले, बृहस्पतिवार को उधमपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ श्रद्धालुओं को ले जा रही मिनी बस की सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए हैं, जिनमे तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। सभी यात्री 3,419 तीर्थयात्रियों के जत्थे का हिस्सा थे।