बीजेपी में शामिल हुईं भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी

 
Published : Jul 13, 2018, 02:51 PM IST
बीजेपी में शामिल हुईं भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी

सार

भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में कल्पना ने पार्टी का दामन थामा।   

कल्पना मूल रूप से असम की रहने वाली हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कल्पना ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा और नेतृत्व से प्रभावित हैं और उनके लिए राजनीति लोगों की सेवा का माध्यम है। कल्पना ने कहा कि उनके लिए भाजपा एक विचारधारा है।
ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि कई अन्य भाषाओं नें अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी कल्पना ने कहा कि बीजेपी में शामिल के बाद मेरा मकसद केवल चुनाव लड़ना नहीं है, मैं अपनी कला के माध्यम से पार्टी और लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।
कल्पना ने हिंदी फिल्मों में भी कई गाने गाये हैं। भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर गायिका ने कहा, “मैं भले ही राजनीति में आ गयी हूं लेकिन मैं अब भी अपने काम यानी संगीत और सबसे जरूरी बात लोक संगीत की अपनी विरासत को समृद्ध करने की मुहिम से जुड़ी रहूंगी”।

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश