बीजेपी में शामिल हुईं भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी

भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में कल्पना ने पार्टी का दामन थामा। 
 

Bhojpuri singer Kalpana Patowary joins BJP

कल्पना मूल रूप से असम की रहने वाली हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद कल्पना ने बताया कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा और नेतृत्व से प्रभावित हैं और उनके लिए राजनीति लोगों की सेवा का माध्यम है। कल्पना ने कहा कि उनके लिए भाजपा एक विचारधारा है।
ना सिर्फ भोजपुरी बल्कि कई अन्य भाषाओं नें अपनी आवाज़ का जादू बिखेर चुकी कल्पना ने कहा कि बीजेपी में शामिल के बाद मेरा मकसद केवल चुनाव लड़ना नहीं है, मैं अपनी कला के माध्यम से पार्टी और लोगों की हर संभव मदद के लिए तैयार हूं।
कल्पना ने हिंदी फिल्मों में भी कई गाने गाये हैं। भोजपुरी क्वीन के नाम से मशहूर गायिका ने कहा, “मैं भले ही राजनीति में आ गयी हूं लेकिन मैं अब भी अपने काम यानी संगीत और सबसे जरूरी बात लोक संगीत की अपनी विरासत को समृद्ध करने की मुहिम से जुड़ी रहूंगी”।

vuukle one pixel image
click me!