अमेरिका शांत, ईरान लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकानों को बना रहा है निशाना

By Team MyNationFirst Published Jan 15, 2020, 7:39 AM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक ईरान ने एक बार फिर इराक में अमेरिकी सेना के ठिकाने पर फिर हमला किया है। ईरान ने मंगलवार की रात अल-तजी मिलिट्री कैंप को निशाना बनाते हुए यहां पर रॉकेट दागे। कैंप के पास रॉकेट गिरने की खबर है। हालांकि इस हमले में अमेरिकी सेना को कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिली है।

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच  तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ईरान लगातार इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। लेकिन अभी तक अमेरिका ने इसका जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि अमेरिका जल्द ही ईरान को इसका मुंहतोड़ जवाब दे सकता है। उधर ईरान ने एक बार फिर अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रॉकेट से हमला किया है। ईरान ने इराक के अल-तजी मिलिट्री कैंप रॉकेट से हमला किया है।

जानकारी के मुताबिक ईरान ने एक बार फिर इराक में अमेरिकी सेना के ठिकाने पर फिर हमला किया है। ईरान ने मंगलवार की रात अल-तजी मिलिट्री कैंप को निशाना बनाते हुए यहां पर रॉकेट दागे। कैंप के पास रॉकेट गिरने की खबर है। हालांकि इस हमले में अमेरिकी सेना को कितना नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ईरान लगातार अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला कर रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार को भी ईरान ने बगदाद के उत्तर में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए चार रॉकेट दागे गए थे। हालांकि इसमें किसी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा। क्योंकि अमेरिकी सैनिकों ने ये कैंप कुछ दिन पहले ही खाली कर दिया था। वहीं बगदाद के अल-बलाद एयरबेस पर हुए इस हमले में चार इराकी वायु सैनिक घायल हो गए थे। 

अमेरिका ने ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था और जिसके बाद बौखलाए ईरान ने पिछले सप्ताह इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें बरसाने का दावा किया था कहा था कि इसमें 80 ईरानी सैनिक मारे गए हैं। वहीं अमेरिका ने ईरान के दावे को नकार दिया था। ईरान ने भी अमेरिका से बदला लेने की बात कही है। जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है। वहीं विश्व के सभी देशों ने दोनों देशों से तनाव करने के लिए पहल करने को कहा है।

click me!