चुनावी पारी की अटकलों के बीच रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश

By Team MyNation  |  First Published Feb 25, 2019, 11:59 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। आज पटियाला हाउस कोर्ट ने वाड्रा को झटका देते हुए कहा कि वह ईडी की पूछताछ में सहयोग करें।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। आज पटियाला हाउस कोर्ट ने वाड्रा को झटका देते हुए कहा कि वह ईडी की पूछताछ में सहयोग करें। कोर्ट ने कहा कि वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी कागजात कानूनी टीम को 5 दिन के अंदर मुहैया कराएं। इस वाड्रा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

ईडी पिछले पांच बार रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि वाड्रा मनी लॉंन्ड्रिंग से जुड़े मामले में अपनी किसी तरह की भूमिका से इंकार कर रहे हैं। लेकिन अभी भी उनसे पूछताछ जारी है। आज वाड्रा को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को ईडी की पूछताछ में शामिल होने का आदेश दिया है और अब ये सुनवाई दोपहर 2 बजे होनी है और उसके बाद ईडी वाड्रा से पूछताछ करेगी। उधर वाड्रा के वकील केटीएस तुलनी ने आरोप लगाया कि ईडी उनसे जल्दी पूछताछ करना चाहती है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि आगामी समय में चुनाव होने वाले हैं।

इसके बावजूद कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को झटका देते हुए उन्हें पूछताछ में शामिल होने को कहा और इसे उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। असल में रॉबर्ट वाड्रा ने कोर्ट में अर्जी लगाई थी कि जब तक ईडी से उन्हें दस्तावेज नहीं मिल जाते हैं तब तक उनसे पूछताछ नहीं की जानी चाहिए। जबकि कोर्ट ने वाड्रा की दलीलों को दरकिनार करते हुए उनसे पूछताछ में सहयोग करने के साथ ही मनी लान्ड्रिंग से जुड़े कागजात ईडी को मुहैया कराने का देश दिया है। उधर राबर्ट वाड्रा की मुरादाबाद से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं।

आज ही मुरादाबाद में वाड्रा के पक्ष में पोस्टर लगें हैं। दो दिन पहले ही वाड्रा ने सोशल मीडिया में अपना संदेश पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि वह जनता की सेवा करना चाहते हैं। इसके साथ ही वाड्रा ने अपने कुछ सामाजिक कार्यों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। 
 

click me!