अमित शाह की एनएसए डोवल समेत टॉप अफसरों के साथ बैठक, कल कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा ऐलान

Published : Aug 04, 2019, 05:04 PM ISTUpdated : Aug 04, 2019, 05:16 PM IST
अमित शाह की एनएसए डोवल समेत टॉप अफसरों के साथ बैठक, कल कैबिनेट की बैठक में हो सकता है बड़ा ऐलान

सार

आज दिनभर संसद परिसर में उच्चस्तरीय मीटिंग चलती रही हैं और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी मौजूद थे। बैठक में सरकार के टॉप अफसर मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज टॉप अफसरों के साथ बैठक की। 

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल के साथ अहम बैठक हुई है। इस बैठक में टॉप अफसर भी मौजूद थे। हालांकि बातचीत किस मुद्दे पर हो रही है। इसका खुलासा नहीं हुआ है, जबकि चार दिनों से गृहमंत्रालय में बड़ी गहमागहमी देखी जा रही है। उधर केन्द्र सरकार ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है।

आज दिनभर संसद परिसर में उच्चस्तरीय मीटिंग चलती रही हैं और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल भी मौजूद थे। बैठक में सरकार के टॉप अफसर मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर में जारी हलचल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज टॉप अफसरों के साथ बैठक की।

बैठक में शाह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल और गृह सचिव राजीव गौबा भी मौजूद थे। हालांकि इसके बाद जम्मू कश्मीर डिवीजन के अडिशनल सेक्रेटरी ज्ञानेश कुमार भी गृहमंत्री से मिलने पहुंचे। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इन हलचलों को लेकर किसी भी बात का खुलासा नहीं हुआ है।

हालांकि केन्द्र सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। हालांकि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को तैनात करने के लिए राज्य में सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है। फिलहाल राज्य में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तत्काल कश्मीर चले जाने का आदेश दिया गया है। हालांकि अफवाहों का दौर राज्य से लेकर दिल्ली तक चल रहा है।

हर कोई अपने अपने स्तर पर कयास लगा रहा है। हालांकि पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और राज्य के अन्य राजनैतिक दल राज्य में अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के दावे कर रहे हैं। इसी सिलसिले में राज्य के राजनैतिक दलों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की। हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इसे केवल सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया था। 

सरकार ने कल बुलाई कैबिनेट की बैठक 

केंद्र सरकार ने अचानक सोमवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। यह बैठक पीएम आवास पर सुबह 9:30 बजे होगी। फिलहाल जम्मू कश्मीर के हालत को देखते हुए मोदी सरकार कल कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।

हालांकि चुनावों को लेकर भी केन्द्र सरकार कोई फैसला कर सकती है। आमतौर पर कैबिनेट बैठक बुधवार को होती है, लेकिन अचानक सोमवार को बुलाए जाने के पर कई तरह के कयास लग रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली