फिर जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे अमित शाह, बड़ा ऐलान संभव

By Team MyNationFirst Published Aug 4, 2019, 4:17 PM IST
Highlights

जम्मू कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और राज्य से बाहरी लोगों को राज्य छोड़ने का अल्टिमेटम दे दिया गया है। पवित्र अमरनाथ यात्रा भी तय तिथि से पहले ही खत्म कर दी गयी है और तीर्थ यात्रियों को भी कैंप खाली कर राज्य छोडने को कह दिया गया है। वहीं पिछले महीने ही अमित शाह कश्मीर के दौरे पर गए थे। 

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर जम्मू कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। इस बार शाह दिन राज्य में रूकेंगे और वहां के हालात का जाएजा लेंगे। फिलहाल राज्य में तनाव की स्थिति है। माना जा रहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शाह राज्य के भाजपा नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

जम्मू कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और राज्य से बाहरी लोगों को राज्य छोड़ने का अल्टिमेटम दे दिया गया है। पवित्र अमरनाथ यात्रा भी तय तिथि से पहले ही खत्म कर दी गयी है और तीर्थ यात्रियों को भी कैंप खाली कर राज्य छोडने को कह दिया गया है।

वहीं पिछले महीने ही अमित शाह कश्मीर के दौरे पर गए थे। हालांकि उन्होंने किसी भी राजनैतिक दल के साथ मुलाकात नहीं की और न ही वह किसी अलगाववादी नेता से मिले। लेकिन इस बार अमित शाह वहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। क्योंकि केन्द्र सरकार भी राज्य में जल्द से जल्द चुनाव कराना चाहती है।

हालांकि अभी तक राज्यपाल ने चुनाव को लेकर कोई तिथि तय न होने की बात कही है। लेकिन तीन राज्यों में होने वाले चुनाव के साथ ही केन्द्रीय चुनाव आयोग राज्य में चुनाव आयोजित करना चाहता है। अमित शाह विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक 7 अगस्त को खत्म होने जा रहे संसद के सत्र के बाद अमित शाह तीन दिनों के लिए जम्मू और कश्मीर का दौरा करेंगे। अमित शाह विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कश्मीर में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अमित शाह सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए प्रेरित भी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने की ही अमित शाह कश्मीर के दौरे पर गए थे और उसके बाद से राज्य में तैनात करने का फैसला किया गया था।

click me!