आखिर धोनी से क्यों मिले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह...

By PTI NewsFirst Published Aug 6, 2018, 9:21 AM IST
Highlights

26 मई को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ नाम से एक जन संपर्क अभियान शुरू किया था, इसी कड़ी में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर से मिले शाह 

भाजपा के ‘संपर्क फॉर समर्थन’अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को दिल्ली में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से मुलाकात की। भाजपा अध्यक्ष ने धोनी को पिछले केंद्र सरकार द्वारा चार साल में किए गए कामों के बारे में बताया। शाह की धोनी से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अनिल बलूनी, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत अन्य नेता भी थे। 

इस मुलाकात के बाद अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘संपर्क फोर समर्थन पहल के तहत मैं विश्व कप में उम्दा प्रदर्शन करने वालों में से एक एमएस धोनी से मिला। मैंने उन्हें पिछले चार साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा की गई बदलावकारी पहलों एवं अप्रत्याशित कार्यों के बारे में बताया।’ 

As part of "Sampark for Samarthan" initiative, met , one of the greatest finishers in world cricket. Shared with him several transformative initiatives and unprecedented work done by PM 's govt in the last 4 years. pic.twitter.com/dpFnPWTwWn

— Amit Shah (@AmitShah)

धोनी से अमित शाह की मुलाकात 10 महीने से भी कम समय बाद होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के जनसंपर्क अभियान के तहत उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों के साथ मुलाकातों की अगली कड़ी है। इस साल 26 मई को मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ नाम से एक जन संपर्क अभियान शुरू किया था। 

पार्टी के 4000 से अधिक कार्यकर्ताओं को उन एक लाख लोगों से मिलने और सरकार की उपलब्धियां उन्हें बताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है जो अपने क्षेत्रों में विख्यात हैं। पार्टी ने कहा था कि शाह खुद करीब 25 लोगों से मिलेंगे। इस अभियान की शुरुआत करते हुए भाजपा अध्यक्ष अब तक पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप, उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित आदि कई हस्तियां से मिल चुके हैं। 

click me!