वसुंधरा फिर से बनेंगी राजस्थान में भाजपा का चेहरा, अमित शाह ने किया ऐलान

MyNation Hindi  
Published : Jul 22, 2018, 11:14 AM IST
वसुंधरा फिर से बनेंगी राजस्थान में भाजपा का चेहरा, अमित शाह ने किया ऐलान

सार

भाजपा राजस्थान विधानसभा का चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में लड़ेगी भी और जीतेगी भी। अमित शाह ने यह बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं। शाह ने कहा कि राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएंगी और 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा इसकी घोषणा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की। अमित शाह ने कहा कि भाजपा राजस्थान विधानसभा का चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में लड़ेगी भी और जीतेगी भी। अमित शाह ने यह बांते भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। शाह ने कहा कि राजस्थान के साथ छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भी भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएंगी और 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

शाह ने कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने इसे लोकतंत्र पर अघोषित हमला बताते हुए कहा कि ऐसी परिस्थिति में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की लड़ाई और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। शाह ने कार्यकर्ताओ का आह्वान करते हुए कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को दिन में 18 घंटे काम करना पड़ेगा। 

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संवोधित करते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राज्य में भाजपा आने वाले  विधानसभा चुनाव में पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतेंगी।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा राजस्थान में पिछली बार की तरह इसबार भी सभी 25 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। राजस्थान दौरे पर आए शाह पार्टी के सांसदों, विधायकों, सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्षों और कोर कमेटी/चुनाव प्रचार कमेटी के साथ बैठकें करेंगे

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश