अमित शाह ने बताया राहुल गांधी क्यों नहीं बन सकते हैं सावरकर, तीन कारण

By Team MyNation  |  First Published Dec 18, 2019, 6:52 AM IST

अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर ने अंडमान निकोबार की जेल में 12 साल काला पानी की सजा बिताए। जबकि राहुल गांधी ऐसे 12 दिन क्या 12 घटें भी नहीं बिता सकते हैं। हालांकि राहुल गांधी के बयान के कई दिनों के बाद अमित शाह का बयान आया है। लेकिन अमित शाह ने जिस तरह से राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उसको देखकर लगता है कि कांग्रेस इसकी आलोचना करेगी। 

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के सावरकर के बयान पर तीखा हमला बोला है। अमित शाह ने कहा कि वह कभी वीर सावरकर नहीं बन सकते हैं क्योंकि सावरकर बनने के लिए बड़ी तपस्या, त्याग और तीव्र देशभक्ति होनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि वह चाहें भी तो वह सावरकर नहीं बन सकते हैं।

हालांकि अमित शाह ने कई दिनों के बाद राहुल गांधी पर हमला बोला है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी चाहे तो भी तो सावरकर नहीं बन सकते हैं और क्योंकि वीर सावरकर बनने के लिए बड़ा त्याग, तपस्या और बड़ी देशभक्ति होनी चाहिए और इन तीनों में से एक भी गुण राहुल गांधी के पास नहीं है और ये उनके व्यक्तित्व में नहीं झलकता है। अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर ने अंडमान निकोबार की जेल में 12 साल काला पानी की सजा बिताए। जबकि राहुल गांधी ऐसे 12 दिन क्या 12 घटें भी नहीं बिता सकते हैं।

हालांकि राहुल गांधी के बयान के कई दिनों के बाद अमित शाह का बयान आया है। लेकिन अमित शाह ने जिस तरह से राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उसको देखकर लगता है कि कांग्रेस इसकी आलोचना करेगी। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं है, मेरा नाम राहुल गांधी है।

राहुल गांधी के बाद भाजपा ने भी राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी के लिए उपयुक्त नाम राहुल जिन्ना होना चाहिए। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के लिए राहुल जिन्ना ही उपयुक्त होना चाहिए। वहीं महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ सरकार चला रही शिवसेना ने भी राहुल गांधी के इस बयान की आलोचना की थी। शिवसेना ने कहा कि राहुल गांधी को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। क्योंकि वीर सावरकर ने गांधी और नेहरू की तरह देश की आजादी के लिए संघर्ष किया था
 

click me!