कुलदीप सिंह सेंगर के 17 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, कई करीबियों से पूछताछ

By Team MyNation  |  First Published Aug 4, 2019, 12:21 PM IST

उन्नाव रेप पीड़िता मामले में जेल में बंद भाजपा से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों के 17 ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापे मारे हैं। हालांकि इस छापेमारी का मकसद क्या है इस पर कोई अफसर नहीं बोल रहा है। लेकिन इस छापेमारी में सीबीआई ने कुलदीप सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की है।

लखनऊ। उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने आज कुलदीप सिंह सेंगर के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इसमें सीबीआई ने कुलदीप सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की है। वहीं सीबीआई ने घायल वकील महेन्द्र सिंह के परिजनों से भी पूछताछ की है।

उन्नाव रेप पीड़िता मामले में जेल में बंद भाजपा से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके साथियों के 17 ठिकानों पर आज सीबीआई ने छापे मारे हैं। हालांकि इस छापेमारी का मकसद क्या है इस पर कोई अफसर नहीं बोल रहा है। लेकिन इस छापेमारी में सीबीआई ने कुलदीप सिंह के करीबियों से भी पूछताछ की है।

फिलहाल उन्नाव में अभी भी छापेमारी का अभियान जारी है। गौरतलब है कि शनिवार को ही सीबीआई ने सीतापुर की जेल में बंद कुलदीप सेंगर से करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी। यही नहीं सीबीआई ने पीड़िता के गांव पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही पीड़िता की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का रजिस्टर भी तलब किया गया था।

वहीं पिछले शनिवार को रायबरेली में पीड़िता के कार एक्सीडेंट में घायल वकील महेंद्र सिंह के घर में छोटे भाई बालेंद्र सिंह, राम लखन सिंह, संदीप व अतुल से भी सीबीआई ने पूछताछ की। सीबीआई ने उनके परिजनों से 28 जुलाई को घर से जाते वक्त महेंद्र ने कुछ बताया था कि नहीं।

गौरतलब है कि 28 जुलाई को रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा है।

फिलहाल अब इस मामले का जांच सीबीआई कर रही है और सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को दो सप्ताह में इसकी रिपोर्ट देने को कहा है। फिलहाल रेप के मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जेल में बंद हैं।

click me!