अमृतसर रेल हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच

By Gursimran SinghFirst Published Oct 20, 2018, 5:02 PM IST
Highlights

देरी के सवाल पर अमरिंदर बोले, अगर हर वीवीआईपी घटनास्थल पर जाने लगे तो इससे प्रशासन को राहत कार्यों में असुविधा होती है। 

पंजाब के अमृतसर के जौड़ा फाटक के पास हुए रावण पुतला दहन के दौरान हुए भीषण रेल हादसे के बाद राज्य सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। हादसे के अगले दिन यानी शनिवार को अमृतसर पहुंचे सीएम कैप्टन अमरिंदर ने यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने का फैसला किया है। जांच अधिकारियों को चार हफ्ते में रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

Have asked Divisional Commissioner Jalandhar to probe from all aspects & submit report in 4 weeks. Will take action against anyone found responsible for the terrible tragedy, which the nation is mourning. pic.twitter.com/ZR7b9KahDW

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder)

कैप्टन ने कहा कि अमृतसर में हुआ हादसा काफी दुखद है और हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। सरकार ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है। अमृतसर जिला प्रशासन को तत्काल 3 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। इसके अलावा घायलों को अस्पताल में मुफ्त इलाज देने के लिए कहा गया है। 

Press conference https://t.co/45ZAa2VrAB

— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder)

जब कैप्टन अमरिंदर से पत्रकारों ने घटना की रात में ही नहीं पहुंच पाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जब सूचना मिली तो वह एयरपोर्ट पर थे, वह इस्राइल जा रहे थे। सूचना मिलने के बाद दौरा रद्द कर दिया। अब पंजाब की पूरी कैबिनेट घटनास्थल पर मौजूद है। उन्होंने कहा, सारी रात पंजाब की सरकार के तमाम लोग इस हादसे के राहत कार्यों की निगरानी करते रहे। अगर हर वीवीआईपी घटनास्थल पर जाने लगे तो इससे प्रशासन को राहत कार्यों में असुविधा होती है। 

click me!