आधे मिनट में घटनास्थल का दौरा कर लौटे अमरिंदर

By Gursimran Singh  |  First Published Oct 20, 2018, 3:50 PM IST

पंजाब सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है, वही केंद्र सरकार ने 2 लाख मुआवजे की घोषणा की है।

पंजाब के अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद एक तरफ जहां राज्य सरकार की चौतरफा निंदा हो रही है, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह घटनास्थल से मात्र 30 सेकंड में ही लौट गए। यहां तक कि वह घटना की वास्तविक जगह पर भी नहीं गए। 

'माय नेशन' ने जब कैप्टन से सवाल किया कि उनका यह दौरा क्या महज खानापूर्ति था, तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, "मुझ पर चिल्लाना बंद करो, इसके बाद कैप्टन जवाब दिए बिना ही चले गए।

"

इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह के आने की खबरों के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। भारी सुरक्षा प्रबंधों के बीच कैप्टन अमरिंदर 30 सेकंड के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। वह गेट से मात्र 10 मीटर अंदर आए और लौट गए।

पंजाब सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है, वही केंद्र सरकार ने 2 लाख मुआवजे की घोषणा की है। इससे पहले, पंजाब पुलिस के सूत्रों ने 'माय नेशन' को बताया था कि खुफिया एजेंसियों ने हालात बिगड़ने की आशंका के चलते पहले ही मुख्यमंत्री को घटनास्थल पर न जाने की हिदायत दी थी।

स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा

"

click me!