फिल्मों में तो हमने तमाम तरह के डायनासोर देखे हैं, कोई बड़ा, कोई छोटा, कोई मांशाहारी को की शाकाहारी भी लेकिन असल जीवन में डायनासोर देखने का दावा कोई नहीं कर सकता। लेकिन यूपी के इस इलाके में लोगों ने डायनासोर जैसा जानवर देखा है। गनीमत ये रही कि ये जानवर मरे हालत में दिखा है जो यमुना में बह कर आया है।
दरअसल इलाके झरौली गांव में यमुना में आई बाढ़ के पानी बहकर आए इस जानवर को देख कर लोगों के होश उड़ गए। जानवर दिखने में बिल्कुल डायनासोर जैसा है। गांव के प्रधान के लड़के का कहना है कि पिछले दिनों आई बाढ़ के पानी में ये कहीं से बहकर आया है। खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैली। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जानवर को देखने के लिए गांव के आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया।
यमुना में आए उफान के कारण नदी से लगते गांवों में बाढ़ आ गई थी। दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के कई इलाके इससे प्रभावित हुए थे। इसी पानी में बहकर ये जानवर आया है वन विभाग की टीम अब इस बात की पड़ताल में लगी है कि आखिर ये जानवर है किस प्रजाति का और कहां से बहकर आया है।