mynation_hindi

विचित्र जानवर मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम कर रही जांच

Published : Aug 09, 2018, 04:48 PM IST
विचित्र जानवर मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम कर रही जांच

सार

आज के जमाने में डायनासोर, ये बात सुनकर ही डर लगता है। लेकिन ऐसा हुआ है। हरियाणा, उत्तर प्रदेश सीमा के गांव में एक ऐसा जानवर मिला है जो दिखने में बिल्कुल डायनासोर जैसा है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  


फिल्मों में तो हमने तमाम तरह के डायनासोर देखे हैं, कोई बड़ा, कोई छोटा, कोई मांशाहारी को की शाकाहारी भी लेकिन असल जीवन में डायनासोर देखने का दावा कोई नहीं कर सकता। लेकिन यूपी के इस इलाके में लोगों ने डायनासोर जैसा जानवर देखा है। गनीमत ये रही कि ये जानवर मरे हालत में दिखा है जो यमुना में बह कर आया है।

Image may contain: outdoorImage may contain: outdoor


दरअसल इलाके झरौली गांव में यमुना में आई बाढ़ के पानी बहकर आए इस जानवर को देख कर लोगों के होश उड़ गए। जानवर दिखने में बिल्कुल डायनासोर जैसा है। गांव के प्रधान के लड़के का कहना है कि पिछले दिनों आई बाढ़ के पानी में ये कहीं से बहकर आया है। खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैली। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। जानवर को देखने के लिए गांव के आस-पास के लोगों का जमावड़ा लग गया।


यमुना में आए उफान के कारण नदी से लगते गांवों में बाढ़ आ गई थी। दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के कई इलाके इससे प्रभावित हुए थे। इसी पानी में बहकर ये जानवर आया है वन विभाग की टीम अब इस बात की पड़ताल में लगी है कि आखिर ये जानवर है किस प्रजाति का और कहां से बहकर आया है। 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश
79वें स्वतंत्रता दिवस पर श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का राष्ट्रभक्ति आह्वान: ‘भारत सर्वोपरि’ का संदेश