mynation_hindi

कपूत ने पहले बाप को अधमरा किया फिर 12 दिनों तक घर में बंद रखा

Published : Aug 09, 2018, 03:06 PM IST
कपूत ने पहले बाप को अधमरा किया फिर 12 दिनों तक घर में बंद रखा

सार

हरियाणा के जींद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेटे ने अपने पिता को ना सिर्फ बांस के डंडे से पीटा बल्कि अधमरा करके घर में बंद कर दिया। पीड़ित शख्स 12 दिनों तक घर में बंद रहा।   

हादसे के बारे में पीड़ित की बेटी यानि आरोपी की बहन को मामले का पता चला तो बात उजागर हुई। बेटी ने महिला हेल्पलाइन व पुलिस अधीक्षक को सूचना दी। इसके बाद उचाना थाना पुलिस ने बुजुर्ग को मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की बेटी ने ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने गांव में जाकर कलयुगी बेटे से पिता को मुक्त कराया।


गांव करिसंधु निवासी पीड़ित बलबीर सिंह ने बताया कि उसका खेतों में मकान है। 25 जुलाई को वह कुर्सी पर बैठा था। इसी दौरान बेटा राममेहर आया और उसकी छाती में लात मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद उसकी डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसमें उसकी बाजू टूट गई, लेकिन उसका इलाज करवाने की बजाए कमरे में बंद कर दिया।


बेटे ने उसका फोन भी छीन लिया। उसकी बेटी सुमन ने उससे फोन पर संपर्क करना चाहा, संपर्क ने होने पर वह पिता से मिलने करसधु चली आई। यहां उसे पूरी घटना के बारे में पता चला। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग का इलाज चल रहा है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
 

PREV

Recommended Stories

अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
अटल बिहारी वाजपेयी के यादगार भाषण जो बार-बार सुने जाएंगे
मराठा आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण