mynation_hindi

एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक के इस्तीफे के बाद कमलनाथ बोले चिंता नहीं

Published : Jul 17, 2020, 08:10 PM IST
एमपी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, विधायक के इस्तीफे के बाद कमलनाथ बोले चिंता नहीं

सार

फिलहाल सुमित्रा देवी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्यागपत्र दिया और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। वहीं इसके बाद नेमानगर विधानसभा सीट को विधिवत रिक्त घोषित कर दिया है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक के बाद एक विधायक पार्टी से अलविदा कह रहा है। राज्य में कांग्रेस द्वारा सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस को लगातार झटके लगे रहे हैं। अब कांग्रेस के बुरहानपुर जिले के नेपानगर से विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कास्डेकर के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि वे चिंतित नहीं हैं। 

फिलहाल सुमित्रा देवी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना त्यागपत्र दिया और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। वहीं इसके बाद नेमानगर विधानसभा सीट को विधिवत रिक्त घोषित कर दिया है। उधर राज्य के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मैं चिंतित नहीं हूं। क्योंकि मुझे मालूम है कि कुछविधायक पार्टी छोड़ेंगे और उन्होंने छोड़ दी। भाजपा कांग्रेस के विधायकों को अपनी पार्टी में बुला रही है और वह धन और पद दे रहे हैं।

राज्य में कम हो रही है कांग्रेस की ताकत

राज्य में सरकार गिरने के बाद कांग्रेस की ताकत लगातार कम हो रही है। पिछले हफ्ते ही एक और कांग्रेस विधायक ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामान थाम था। वहीं अब तक कई नेता पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीद कम दिख रही है। राज्य में दिसंबर 2018 में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी और कमलनाथ राज्य के सीएम बने थे। लेकिन मार्च में राज्य में कांग्रेस की सरकार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बागी होने के कारण गिर गई थी।

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण