Black Magic: केरल के Couple का फ्रेंड संग अरुणाचल के होटल में मिला शव, चौंकाने वाली वजह आ रही सामने

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Apr 03, 2024, 11:17 AM ISTUpdated : Apr 03, 2024, 05:57 PM IST
Black Magic: केरल के Couple का फ्रेंड संग अरुणाचल के होटल में मिला शव, चौंकाने वाली वजह आ रही सामने

सार

अरुणाचल प्रदेश के लोवर सुबनसिरी के एक होटल के कमरे में केरल के कपल और उनके फ्रेंड की रहस्यमय हालत में लाश मिली है। 2 अप्रैल को घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान तीनों की मौत में बहुत कुछ आसामान्य दिखाई दिया। जिससे कुछ लोगों ने काला जादू की वजह से मौत बताई है।

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के लोवर सुबनसिरी के एक होटल के कमरे में केरल के कपल और उनके फ्रेंड की रहस्यमय हालत में लाश मिली है। 2 अप्रैल को घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान तीनों की मौत में बहुत कुछ आसामान्य दिखाई दिया। जिससे कुछ लोगों ने काला जादू की वजह से मौत बताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी स्पष्ट रूप से यह कहना जल्दबाजी होी। उनके मोबाइल एवं अन्य सामान की जांच कराई जा रही है। लाशों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य चींजे स्पष्ट होंगी।

तिरुवंनतपुरम में रहता था केरल का कपल
लोवर सुबनसिरी जिले के होटल में जिन तीन लोगों की लाशें मिली हैं, उनकी पहचान केरल निवासी के रूप में हुई है। मृतकों में नवीन थामस (39) और उसकी पत्नी देवी (36) निवासी कोट्टायम, केरल और उनकी दोस्त आर्या बी नायर (29) निवासी तिरुवंनतपुरम के रूप में की गई।  नवीन ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करता था। उसकी पत्नी देवी बी प्राइवेट स्कूल में जर्मन पढ़ाती थी और आर्या बी भी उसी के साथ फ्रेंच टीचर थी। कपल के दोस्त एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ता सूर्या कृष्णामूर्ति के अनुसार मृतका देवी बी के पिता ने मौत के पीछे काला जादू का चक्कर बताया। केरल पुलिस आयुक्त ने घटनास्थल पर अपनी एक पुलिस जांच टीम भेजी है। जो होटल में मिली लाशों से लेकर अन्य तथ्यों की गहनता से जांच कर उनकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाएगी।

 

तीनों की कलाई की कटी थी नस
सूर्या के अनुसार मृतका के पिता ने उन्हें घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके बेटी और दामाद काला जादू की चक्कर में फंसकर अपनी जान गवां बैठे। नवीन-देवी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। वह तीनों 28 मार्च से होटल में रुके थे। अभी तक की जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है। मंगलवार को होटल स्टाफ ने ताला खोला तो अंदर चौकाने वाला नजारा था।  देवी बी और आर्या बी की लाश बेड के पास पड़ी थी। देवी बी के गर्दन, कलाई और शरीर के अन्य हिस्से पर चोट के निशान थे। आर्या के कलाई की नस कटी थी। नवीन की लाश बाथरूम में थी। उसकी भी कलाई की नस कटी हुई थी। 

पुलिस ने कहा कि असामान्य लग रहा था तीनों का व्यवहार
तिरुवंनतपुरम के पुलिस आयुक्त सी नागराजू का कहना है कि देवी, नवीन और आर्या के बातचीत का जो तरीका था, वह कुछ अलग लगता था, जिसे आसामान्य कहा जा सकता है, लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, काला जादू का चक्कर कहना जल्दबाजी होगी। जांच और साक्ष्य जुटाने में थोड़ा समय लगेगा। उसके बाद ही यह तय होगा कि वह तीनों अरुणाचल प्रदेश क्यो गये थे और उनकी मौत की वजह क्या थी। 

ये भी पढ़ें......
Maharashtra Fire News: गहरी नींद में सोया था परिवार, अचानक धुएं से भर गया घर, चली गई 7 लोगों की जान

 
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली