महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर छावनी परिषद में 3 अप्रैल को लगी एक भीषण आग में 3 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि 5 लोगों के मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों पर काबू पाया।

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर छावनी परिषद में 3 अप्रैल को लगी एक भीषण आग में 3 महिलाओं और 2 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें 2 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि 5 लोगों के मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग की लपटों पर काबू पाया। पुलिस प्रशासन ने इस दर्दनाक घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। 

आलम टेलर के कपड़े की दुकान में लगी आग
औरंगाबाद जनपद दके छत्रपति संभाजी नगर कैंटोमेंट एरिया में स्थित 3 मंजिला इमारत में नीचे आलम टेलर के कपड़े की दुकान है। ऊपरी तलों पर लोग परिवार के साथ रहते हैं। 2/3 अप्रैल की सुबह करीब 3.30 बजे के आस-पास जब उस बिल्डिंग के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। उसी दौरान नीचे कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि दूसरे तल पर रहे वाले आसिम वसीम शेख का परिवार भी चपेट में आ गया। जब तक अगल-बगल वालों को पता चलता आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 

चार्जिंग में लगी स्कूटी की बैट्री फटने से हुआ धमाका
दुकान में कपड़ा भरा होने की वजह से आग की लपटे थमने का नाम नहीं ले रहीं थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीचे  इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगी थी। आग की लपटों से उसकी बैटरी फट गई। जिससे तेज धमाका भी हुआ। जिसमें आसिम शेख(10) , परी शेख, वसीम शेख(35) , तनवीर वसीम (30), हमीदा हैदर (50), शेख सोहेल (35) और रेशमा शेख (22) की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं, जांच जारी
संभाजी नगर पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि कि आग आलम टेलर्स की दुकान में लगी। इमारत की दूसरी मंजिल में रहने वाले परिवार के घर में आग का धुंआ भर गया। जिससे आशंका है कि उन सब की दम घुटने से मौत हुई है। लाशों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें......
UP News: बदायूं में फिर हुई दिल दहलाने वाली घटना...ताश के पत्ते की तरह ढहा 2 मंजिला मकान, जाने क्या है कारण