mynation_hindi

Guwahati News: अचानक हास्टल से लापता हुआ IIT छात्र को STF ने पकड़ा, ISIS कनेक्शन आया सामने

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 24, 2024, 08:46 AM IST
Guwahati News: अचानक हास्टल से लापता हुआ IIT छात्र को STF ने पकड़ा, ISIS कनेक्शन आया सामने

सार

23 मार्च की देर रात असम पुलिस ने एक ऐसे ISIS समर्थक को पकड़ा, जो IIT का छात्र है। उसने इस आतंकी संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और वह उसमें शामिल होने के लिए घर से निकला था।

गुवाहाटी। वैश्विक मानवता के दुश्मन माने जाने वाले आतंकी संगठन ISIS के प्रति पढ़े लिखे युवााओं की दिलचस्पी घातक भविष्य का द्योतक है। ऐसा ही एक प्रकरण 23 मार्च की देर रात असम में सामने आया। जहां पुलिस ने एक ऐसे ISIS समर्थक को पकड़ा, जो IIT का छात्र है। उसने इस आतंकी संगठन के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी और वह उसमें शामिल होने के लिए घर से निकला था। असम के कामरूप जिले के हाजो के पास से उसकी गिरफ्तारी की गई है। 

असम DGP ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
असम के पुलिस महानिदेशक जी.पी. सिंह ने सोशल हैंडल X पर पोस्ट किया, "आईएसआईएस के प्रति निष्ठा जताने वाले आईआईटी-गुवाहाटी के छात्र को यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।" 

 

ISIS ज्वाइन करने जा रहा था छात्र 
STF के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण कुमार पाठक ने बताया कि, “छात्र की ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल मिला था। जिसकी सामग्री की प्रामाणिकता की हमने पुष्टि की और जांच शुरू की। छात्र ने ईमेल लिखा और कहा कि वह ISIS में शामिल होने जा रह है।” एएसपी पाठक के अनुसार IIT-गुवाहाटी के अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया गया कि संबंधित छात्र "लापता" हो गया है और उसका सेल फोन बंद आ रहा है। छात्र दिल्ली के ओखला का रहने वाला है और 4th ईयर का छात्र है।

हास्टल के कमरे में मिला काला झंडा, ईमेल जांच रही STF
पुलिस के अनुसार सूचना के बाद तलाशी शुरू की गई। स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को गुवाहाटी से लगभग 30 किमी दूर हाजो इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी पाठक ने बताया कि, “शुरुआती पूछताछ के बाद उसे STF कार्यालय ले जाया गया। हम ईमेल की पुष्टि कर रहे हैं।” उनके अनुसार, एक काला झंडा जो ISIS के झंडे जैसा था, हास्टल में छात्र के कमरे में मिला है। जांच पूरी होने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। 

ISIS इंडिया प्रमुख की गिरफ्तारी के 4 दिन बाद पकड़ा गया छात्र 
IIT छात्र को ISIS इंडिया के प्रमुख हारिस फारूखी उर्फ हरीश अजमल फारुखी और उसके सहयोगी अनुराग सिंह उर्फ रेहान को बांग्लादेश से पार करने के बाद धुबरी में गिरफ्तार किए जाने के 4 दिन बाद पकड़ा गया है। आतंकवादी संगठन ISIS की तरफ झुकाव रखने वाला IIT-गुवाहाटी का एक छात्र  आतंकवादी संगठन को ज्वाइन करने जा रहा था। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: 11 मार्च को शादी...21 को मार्मिक पोस्ट...और 22 को Air Force जवान का खौफनाक कदम, परिजन रह गए Shocked

PREV