यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में एक एयर फोर्स जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड करने से पहले एयर फोर्स जवान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट डाली। जिसमें फोटो के साथ उसने लिखा, "चलते रहेंगे काफिले मेरे बगैर भी यहां, एक सितारा टूटने से आसमान सूना नहीं होता।"
प्रयागराज। यूपी के संगम नगरी प्रयागराज में एक एयर फोर्स जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुसाइड करने से पहले एयर फोर्स जवान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट डाली। जिसमें फोटो के साथ उसने लिखा, "चलते रहेंगे काफिले मेरे बगैर भी यहां, एक सितारा टूटने से आसमान सूना नहीं होता।" 10 दिन पहले उसकी शादी हुई थी। नई बहू घर में आने से घर आंगन खुशियों से सराबोर था। किसी ने सपने में भी नहीं बहुत सोचा था कि उनकी यह खुशी पल भर में माता में बदल जायेगी।
जालंधर एयरबेस पर तैनात था एयरफोर्स जवान
पंजाब प्रांत के जालंधर में तैनात एयरफोर्स जवान दीपक कुमार यादव (25) पुत्र अनिल कुमार यादव दो भाइयों में बड़ा था। वह प्रयागराज का गंगानगर अंतर्गत रसूलपुर तलिया तारा गांव का रहने वाला था। दीपक काफी दिनों से जालंधर के आदमपुर एयरबेस में तैनात था। 2 मार्च को ही वह छुट्टी लेकर अपने घर हंडिया आया था। जहां उसने शुक्रवार को कमरे में फांसी लगा लिया।
सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के मायने तलाश रही पुलिस
आत्महत्या से एक दिन पहले दीपक यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी। पुलिस उस पोस्ट के मायने तलाश रही है। पुलिस को लग रहा है कि उस पोस्ट के एक-एक शब्द में गहरे राज छिपे हैं। घरवालों का कहना है कि दीपक रोज की तरह अपने कमरे में सोने गया था। हर सुबह वह जल्दी उठ जाता था। मगर आज जब वह काफी समय बीत जाने के बाद भी नहीं उठा तो परिवार वाले उसे उठाने गए। जहां देखा कि दीपक फांसी के फंदे से लटका हुआ है।
2 भाई व एक बहन में बड़ा था एयरफोर्स जवान
यह देख परिवार में कोहराम मच गया। दीपक को तत्काल नीचे उतारा गया और एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। दीपक अपने घर का बड़ा बेटा था। दीपक की एक छोटी बहन है।
2 मार्च को छुट्टी लेकर घर पहुंचा था दीपक
2 मार्च को छुट्टी लेकर घर आए दीपक की 11 मार्च को ही शादी हुई थी। घर में नई बहू आने से खुशियों का माहौल था। हंसी किलकारी से आंगन गूंज रहा था। हंडिया पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नही मिला है। सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घर में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें...
Bihar Board 12th Result Out: BSEB ने लगातार छठवीं बार देश में सबसे पहले घोषित किया परीक्षा परिणाम