शुरू हुई मोदी को मिले उपहारों की नीलामी, उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में लगेगा नीलामी का पैसा

By Team MyNation  |  First Published Jan 27, 2019, 6:26 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने चौंकाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। पीएम मोदी ने मिले हुए उपहारों की नीलामी करने की फैसला किया और आज से इन उपहारों की नीलामी शुरू हो गयी है। इन उपहारों को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में नीलाम किया जा रहा है 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर अपने चौंकाने वाले कार्यों को लेकर चर्चा में हैं। पीएम मोदी ने मिले हुए उपहारों की नीलामी करने की फैसला किया और आज से इन उपहारों की नीलामी शुरू हो गयी है। इन उपहारों को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में नीलाम किया जा रहा है और इससे मिले धन का इस्तेमाल नमामि गंगे परियोजना में खर्च किया जाएगा।
असल में पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई राज्यों का दौरा किया और इस दौरे के दौरान उन्हें कई स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और अब नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन नीलाम की जाने वाले स्मृति चिन्हों की कीमत 100 रुपए से 30 हजार तक रखा गया है। हालांकि इसमें विदेशों में मिले उपहारों को शामिल नहीं किया गया है। इस नीलामी को संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए), दिल्ली में आयोजित की गई है।

इससे जुटायी गई धनराशि का इस्तेमाल सरकार की महत्वपूर्ण ‘नमामि गंगे’ परियोजना में होगा. मोदी को उनकी यात्राओं के दौरान 1900 उपहार हैं। उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक खास वेबसाइट शुरू की गयी है और इसमें सभी विवरण दिया गया है। कीमत के आधार पर उपहारों के बारे में वेबसाइट पर सर्च किया जा सकता है। स्मृति चिन्हों में पीतल, चीनी मिट्टी, कपड़ा, कांच, सोना, धातु की सामग्री आदि के आधार पर उपहारों की श्रेणी बनायी गयी है।

हरेक सामग्री का आकार, भार का विवरण भी है. प्रधानमंत्री को किसने वह उपहार दिया, इस बारे में भी बताया गया है।  नीलामी में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति भी है, जिसपर सोना चढाया हुआ है। इसकी आधार कीमत 20,000 रूपये रखी गयी है. सूरत में मांडवी नगर पालिका ने 4.76 किलोग्राम की यह मूर्ति प्रधानमंत्री को भेंट की थी। सूची में सबसे महंगे स्मृति चिन्ह में 2.22 किलोग्राम का एक सिल्वर प्लेट भी है, जिसकी कीमत 30,000 रूपये है।

click me!