ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर लौटा युवक कॉलेज छात्रों को ऑनलाइन बेच रहा था गांजा, पुलिस ने दबोचा

By Team MyNation  |  First Published Jun 6, 2019, 6:48 PM IST

नोएडा सेक्टर-49 में साथी के साथ 1.7 किलो गांजा, 2.26 लाख की नकदी और कार के साथ पकड़ा गया। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई शिक्षण संस्थानों में छात्रों को करता था सप्लाई।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन और ऑन डिमांड गांजा बेचने का कारोबार कर रहा था। सात समंदर पार से पढ़ाई कर लौटे इस युवक को नोएडा में उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई शिक्षण संस्थानों में छात्रों को ऑनलाइन गांजे की सप्लाई करता था। 

गौतमबुद्ध नगर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सेक्टर-49 की पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1.7 किलो गांजा, 2.26 लाख रुपये की नकदी और कार बरामद की गई है। दिल्ली के सरिता विहार निवासी कनव आहुजा और ग्रेटर नोएडा के चाई-4 सेक्टर निवासी जसप्रीत सिंह को पुलिस ने सेक्टर-78 के पास कार चेकिंग के दौरान रोका था। 

पूछताछ के दौरान पता चला की कनव आहुजा नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केपटाउन में किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन और ऑन डिमांड गांजा सप्लाई का धंधा करता है। 

"

पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ में कनव आहुजा ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक संस्थान से पढ़ाई पूरी कर लौटा है। कनव ने वहां पत्रकारिता का कोर्स किया है। पूछताछ में कनव ने बताया कि पिछले लगभग छह माह से वह घर से अलग रह रहा है। आर्थिक हालात ठीक न होने के कारण वह इस कारोबार से जुड़ गया। कनव ने पूछताछ में बताया कि उसका संपर्क एक युवती से हुआ। उसके बाद ही वह इस धंधे की ओर आकर्षित हुआ। 

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे असम से गांजा मंगाते थे। सप्लायर गाजियाबाद तक ट्रेन से लेकर आता था और वे वहां से डिलीवरी लेकर आगे सप्लाई करते थे। 

आरोपियों के मुताबिक वे नोएडा, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के नामी कालेजों के छात्रों को ऑनलाइन और ऑन डिमांड गांजे की सप्लाई करते थे। पुलिस अभी इनके और साथियों के बारे में छानबीन कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गांजे की सप्लाई कहां-कहां की जा रही थी। 

click me!