mynation_hindi

अयोध्या में शंख-डमरू बजाकर होगा पीएम मोदी का स्वागत, 44 मंचों पर होंगे 1400 से ज्यादा कलाकार

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Dec 29, 2023, 03:24 PM IST
अयोध्या में शंख-डमरू बजाकर होगा पीएम मोदी का स्वागत, 44 मंचों पर होंगे 1400 से ज्यादा कलाकार

सार

रामनगरी में पीएम नरेंद्र मोदी की भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर कल्चरल प्रोग्राम होंगे। 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। शंख व डमरू भी बजाया जाएगा।

अयोध्या। रामनगरी में पीएम नरेंद्र मोदी की भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से धर्मपथ, रामपथ होते हुए रेलवे स्टेशन तक कुल 40 मंचों पर कल्चरल प्रोग्राम होंगे। 1400 से अधिक लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। शंख व डमरू भी बजाया जाएगा। एयरपोर्ट सभा स्थल पर भी 30 लोक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे। 

पीएम मोदी के रोड शो के बीच 40 मंच

पीएम मोदी के रोड शो के बीच कुल 40 मंच बनेंगे। उन पर 1400 से अधिक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतिया देंगे। एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 पर एक विशाल मंच और एयरपोर्ट से साकेत पेट्रोल पंप के बीच 5 मंच होंगे। धर्मपथ पर 26 मंच होंगे। जिन पर कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राम पथ पर 5, अरुंधती पार्किंग और टेढ़ी बाजार से रेलवे स्टेशन के बीच 3 मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

अयोध्या के वैभव शंख बजाकर पीएम मोदी का करेंगे स्वागत

अयोध्या के वैभव मिश्रा शंख और काशी के मोहित चौरसिया डमरू बजाकर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। मथुरा के खजान सिंह व महिपाल की टीम बम रसिया की छाप छोड़ेंगे। कई मंचों पर मथुरा का लोकप्रिय मयूर नृत्य भी होगा। दीपक शर्मा, गोविंद तिवारी समेत कई कलाकार प्रस्तुतिया देंगे।

अवधी, वनटांगिया व फरुवाही के रंग में सरोबार होगी अयोध्या 

अवधी, वनटांगिया व फरुवाही संस्कृतियों के रंग में अयोध्या सरोबार होगी। लखनऊ की रागिनी श्रीवास्तव व सुल्तानपुर के ब्रजेश पांडेय अवधी लोकनृत्य तो गोरखपुर की सुगम सिंह शेखावत वनटांगिया नृत्य करेंगी। गोरखपुर के बृज बिहारी दुबे, विंध्याचल आजाद और अयोध्या के मुकेश कुमार फरुवाही संस्कृति के प्रोग्राम पेश करेंगे। झांसी के जेके शर्मा राई लोकनृत्य पेश करेंगे।

अन्य राज्यों के भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 

अयोध्या में पलवल (हरियाणा) के रामवीर व फरीदाबाद के पालीनाथ बीन नृत्य पेश करेंगे। राजस्थान के अकरम बहरूपिया विधा और ममता चकरी नृत्य पर प्रस्तुति देंगी। मध्य प्रदेश के मनीष यादव बरेदी, मायाराम ध्रुवे गुदुमबाजा व सागर के सुधीर तिवारी लोकनृत्य करेंगे।

ये भी पढें-रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: बाबा विश्वनाथ-मां अन्नपूर्णा को न्यौता, बाबा की भस्म और कुमकुम आएगी अयोध्‍या

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण