अयोध्या राम मदिर उद्घाटन कार्यक्रम से दो घंटे पहले तक बजेगी मंगल ध्वनि जिससे वातावरण राममंय हो जाएगा।
अयोध्या। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्गाटन होना है। ऐमें पूरे मंदिर परिसर की अद्बभुत सजावट की गई है। सुबह से उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो जाएगा। पीएम मोदी भी सुबह साढ़े 10 बजे तक आ जाएंगे। मंदिर में पूजन-अनुष्ठान का कार्यक्रम भी विधिविधान के साथ शुरू हो जाएगा। इस दौरान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से करीब दो घंटे पहले तक मंगल ध्वनि बजाई जाएगी। मंगल ध्वनि से पूरा परिसर राममंय हो जाएगा।
राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व दो घंटे तक बजने वाली ‘मंगल ध्वनि’ में देशभर के 50 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का प्रय़ोग किया जाएगा। अयोध्या के प्रसिद्ध कवि यतींद्र मिश्र की ओर यह संगीतमय प्रस्तुति को नई दिल्ली की संगीत नाट्य अकादमी से सहयोग से संचालित की जाएगी। ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट की माने तो सुबह 10 बजे से राम मंदिर में यह मंगल ध्वनि बजने लगेगी जो वातावरण को और भी शुद्ध कर देगी।
वाद्य यंत्रों को बजाने के लिए आए हैं कलाकार
इस मंगल ध्यवि को बजाने के लिए वाद्य यंत्रों को बजाने वाली कलाकार भी आए हैं। उत्तर प्रदेश से बांसुरी और ढोलक, कर्नाटक से वीणा, महाराष्ट्र से सुंदरी, पंजाब से अलगोजा, ओडिशा से मर्दला, मध्य प्रदेश से संतूर, मणिपुर से पुंग, असम से नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ से तंबूरा, बिहार से पखावज, दिल्ली से शहनाई और राजस्थान से रावणहत्था बजाने वाले कलाकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के श्रीखोल और सरोद, आंध्र प्रदेश से घटम, झारखंड से सितार, तमिलनाडु से नादस्वरम और मृदंग तथा उत्तराखंड से हुड़का कलाकर भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।