Ram Mandir Ayodhya Darshan Timings: कब और कैसे कर सकेंगे रामलला के दर्शन? यहां जानें हर सवाल का जवाब

By Anshika TiwariFirst Published Jan 20, 2024, 8:36 PM IST
Highlights

Ram Mandir Ayodhya Darshan Timings: राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। हर राम भक्त ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए उत्सुक है। इसी बीच राम मंदिर भक्तों के लिए कब खुलेगा,राम मंदिर की टाइमिंग क्या रहेगी ऐसे कई सवालों के जवाब हम आपको देंगे। 
 

Ram Mandir Ayodhya Darshan Timings: अयोध्या स्थित राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह की घड़ी नजदीक है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया की इस समारोह पर नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में भक्तों के मन में कई सवाल है की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कब खुलेगा और मंदिर में जाने के लिए एंट्री फीस देनी होगी,मंदिर में आरती कितने बजे होगी ? ऐसे में हम आपको इन सवालों के जवाब देंगे। 


1) आम भक्तों को कबसे होंगे राम मंदिर के दर्शन ? (Ram Mandir Inauguration Timing)

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से भक्त रामलला के दिव्य दर्शन कर सकेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट के अनुसार 22 जनवरी को भक्तों के लिए कपाट बंद रहेंगे। 

2) अयोध्या मंदिर कितने बजे खुलता है? (Ram Mandir Ayodhya Darshan Timings)

वहीं भक्तों में राम मंदिर दर्शन के टाइमिंग को लेकर भी संशय बरकरार है। मंदिर सुबह 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक खुला रहेगा। इसके बाद मंदिर हो जाएगा हालांकि दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन के लिए फिर से खोला जाएगा।

3) कितनी बार होगी राम मंदिर में आरती ? (Ram Mandir Ayodhya Aarti Timings)

राम मंदिर में पहली आरती सुबह 6 बजकर 30 मिनट दूसरी आरती दोपहर 12 बजे और तीसरी आरती शाम को 7 बजकर 30 मिनट होगी। ध्यान रहे आरती मे केवल उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी जिनके पास होगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आरती में शामिल होने का पास बनवा सकते हैं। 

4) राम मंदिर के लिए लगेगी कोई एंट्री फीस ?

राम मंदिर के दर्शन के लिए भक्तों की एंट्री निशुल्क रखी गई है। यानी उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

5) कैसे पहुंचे अयोध्या राम मंदिर ?

आप हवाई, रेल और सड़क मार्ग से अयोध्या राम मंदिर आ सकते हैं। रेलवे स्टेशन से मंदिर की दूरी 6 किलोमीटर है। यहां से आप ऑटो रिक्शा से मंदिर जा सकते हैं। अगर आप हवाई मार्ग से आ रहे हैं तो अयोध्या एयरपोर्ट से राम मंदिर 15 किलोमीटर दूर है।  

ये भी पढ़ें- सरयू की मिट्टी से बने दीयों से जगमगाएगी अयोध्या नगरी, घर-घर मनेगी दीवाली

click me!