अयोध्या। अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अचानक मीरा मांझी के घर पहुंचे तो परिवार के लोग चौंक गए। उन्होंने मीरा के हाथ से बनी चाय पी। 10 से 15 मिनट तक बातचीत के बाद निकल गए। शााम होते ही डीएम नीतीश कुमार और कमिश्नर गौरव दयाल उस महिला के घर पहुंचे और उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड का स्वीकृति पत्र सौंपा। यह देखकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कमिश्नर और डीएम पहुंचे मीरा के घर

अयोध्या की रहने वाली मीरा मांझी के परिवार के लिए शनिवार का दिन खुशियां लेकर आया। दोपहर में पीएम नरेंद्र मोदी जब उनके घर पहुंचे तो मीरा का परिवार बहुत प्रसन्न हुआ। उन्हें चाय पिलाई। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को मीरा को जन आरोग्य बीमा योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी करने का निर्देश जारी हुआ। इसी सिलसिले में हम लोग स्वीकृति पत्र लेकर मीरा के घर गए थे। जल्द ही उन्हें इस योजना से आच्छादित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी हुए थे निर्देश

दरअसल, पीएम मोदी के दौर के बाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद की तरफ से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को निर्देश दिया गया कि कन्धरपुर की रहने वाली मीरा को जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है। शाम तक अयोध्या के डीएम नीतीश कुमार ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को पत्र​​ लिखकर अवगत कराया कि मीरा कुमार और उनके परिवार के सदस्यों की डिटेल भेजी जा रही है। 

पीएम मोदी ने मीरा से पूछा था ये सवाल

आपको बता दें कि मीरा आवास और उज्ज्वला योजना की लाभार्थी हैं। पीएम मोदी ने जब उनसे योजना के बारे में पूछा कि आपको क्या लाभ मिला? तो उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि अब पक्का मकान हो गया है। उज्ज्वला योजना, राशन, पानी, बिजली समेत कई योजनाओं का लाभ मिल रहा है। 

ये भी पढें-पीएम मोदी बोलें-14 से 22 जनवरी तक सभी तीर्थ क्षेत्रों में चलाएं सफाई अभियान, जानें 10 बड़ी बातें...