पुलवामा अटैक पर सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया

By Anshuman AnandFirst Published Feb 15, 2019, 8:34 PM IST
Highlights

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलवामा में हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिम्मेदार ठहराया है। 

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अपने गृहक्षेत्र रामपुर में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बारे में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। 

आजम ने कहा कि ‘जवानों की शहादत के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। जितनी हमारी सीक्रेट सर्विसज की एजेंसियां हैं उनसे राजनीतिक काम लिया जा रहा है। इन एजेंसियों से कहीं पर ममता जी की जांच करवाई जा रही है तो कहीं पर रॉबर्ट वाड्रा साहब की। वहीं, कुछ एजेंसियां अखिलेश जी की जांच में जुटी हैं। आगे आज़म खान ने कहा कि जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा होगा ही।’

आजम खान ने यह विवादास्पद बयान देते हए न तो देश के सर्वोच्च गैरराजनीतिक पद पर आसीन राष्ट्रपति की गरिमा का ध्यान रखा और ना ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत का। 

आजम खान सिर्फ इस विवादित बयान पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए’।
 

click me!