mynation_hindi

पुलवामा अटैक पर सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया

Published : Feb 15, 2019, 08:34 PM IST
पुलवामा अटैक पर सपा नेता आजम खान ने ये क्या कह दिया

सार

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने पुलवामा में हुए हमले के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जिम्मेदार ठहराया है। 

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने अपने गृहक्षेत्र रामपुर में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बारे में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। 

आजम ने कहा कि ‘जवानों की शहादत के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं। पहला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। जितनी हमारी सीक्रेट सर्विसज की एजेंसियां हैं उनसे राजनीतिक काम लिया जा रहा है। इन एजेंसियों से कहीं पर ममता जी की जांच करवाई जा रही है तो कहीं पर रॉबर्ट वाड्रा साहब की। वहीं, कुछ एजेंसियां अखिलेश जी की जांच में जुटी हैं। आगे आज़म खान ने कहा कि जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो बुरा होगा ही।’

आजम खान ने यह विवादास्पद बयान देते हए न तो देश के सर्वोच्च गैरराजनीतिक पद पर आसीन राष्ट्रपति की गरिमा का ध्यान रखा और ना ही पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की शहादत का। 

आजम खान सिर्फ इस विवादित बयान पर ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को आतंकी घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए’।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे