काशी के कारोबारी ने विश्व कप की थीम पर तैयार की खास साड़ी

Published : Jul 10, 2019, 04:34 PM IST
काशी के कारोबारी ने विश्व कप की थीम पर तैयार की खास साड़ी

सार

काशी के एक कारोबारी ने विश्व कप की थीम पर एक खास साड़ी तैयार की है। इसपर विश्व कप का लोगो बना हुआ है। यह साड़ियां टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियों या माताओं को भेंट में दी जाएगी।  

 
गंगा जमुनी तहजीब की अनूठा नमूना
यह साड़ी बनारस की गंगा जमुनी तहजीब का नायाब नमूना है। कपड़ा व्यवसायी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने इसे डिजाइन किया है, जबकि बुनकर मुबारक अली व नुरुदद्दीन ने एक माह में साड़ी का मास्टर पीस बुना है। दूसरी साड़ी 20 दिन में तैयार हुई है। सर्वेश क्रिकेट प्रेमी हैं।
 
गिफ्ट देने के लिए सरकार से साधा संपर्क
सर्वेश ने बताया कि एक साड़ी की कीमत 20 हजार रुपए तक है। बिक्री के लिहाज से इस साड़ी का ऑर्डर भी मिल रहा है। लेकिन चाहता हूं कि, पहली साड़ी टीम इंडिया को गिफ्ट करूं। इसके लिए एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग) विभाग से संपर्क साधा है। जिसके सहयोग से टीम इंडिया के हर सदस्य को यह साड़ी उपहार में दी जाएगी। सर्वेश ने विश्वास जताते हुए कहा कि, हमें भारतीय टीम पर पूरा भरोसा है, वर्ल्ड कप हमारा होगा। इसीलिए सभी सदस्यों के लिए साड़ी तैयार की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ