ब्राह्मण विधायक की बेटी ने किया अनुसूचित जाति के प्रेमी से विवाह, पिता से जान का खतरा बताया

Published : Jul 10, 2019, 04:10 PM ISTUpdated : Jul 10, 2019, 04:15 PM IST
ब्राह्मण विधायक की बेटी ने किया अनुसूचित जाति के प्रेमी से विवाह, पिता से जान का खतरा बताया

सार

उत्तर प्रदेश के बरेली की एक घटना इस बात की मिसाल है कि कैसे शिक्षा दीक्षा के प्रसार के साथ जाति की बेड़ियां टूटने लगी हैं। लेकिन अब भी कुछ लोग दकियानूसी परंपराओं को जिंदा रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। 

विधायक राजीव मिश्रा उर्फ पप्पू भरटोल की बेटी ने बीते चार जुलाई को प्रयागराज के ट्रांसपोर्ट नगर बेगम सराय स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर में अजितेश कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। साहित्याचार्य विश्वपति जी शुक्ल ने विवाह की रस्में पूरी कराई है। शादी के बाद से ही विधायक की बेटी व अजितेश घर से गायब हैं। अजितेश फरीदपुर विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।
 
विधायक की बेटी ने वीडियो वायरल कर कहा कि, दोनों ने घर से भागकर अपनी मर्जी से शादी की है। लेकिन विधायक के आदमी उनके पीछे पड़े हुए हैं। अजितेश ने यह भी जिक्र किया कि, वे जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां भी मारने के लिए लोग पहुंच गए।
 
विधायक की बेटी ने बरेली के पुलिस कप्तान से इस मामले में मदद मांगी है। दोनों का कहना है कि, यदि वह दोनों विधायक के हाथ लग गए तो उनको मार दिया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

एस. आर. लुथरा इंस्टिट्यूट में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर तृतीय छात्र सम्मेलन, 7 टीमों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र
Inter School-Club Taekwondo Championship Surat: 16-18 जनवरी तक सूरत के 2000 खिलाड़ियों का महाकुंभ