100 रुपये के नए नोट ने बढ़ाई टेंशन

 
Published : Jul 21, 2018, 03:53 PM IST
100 रुपये के नए नोट ने बढ़ाई टेंशन

सार

100 रुपये के नए नोट के लिए एटीएम पर करना होगा कंपनियों को 100 करोड़ का खर्च

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने हालहीं में 100 रुपये का नए नोट की पहली तस्वीर जारी कर दी है। 100 रुपय के नए नोट को निकालने के लिए पहले सरकार को 100 करोड़ का खर्चा करना पड़ेगा। 100 करोड़ का यह खर्चा कंपनियों को एटीएमस पर लगाने होंगे। दरअसल, भारत में जितने भी एटीएम है वह इस लायक नहीं हैं कि वह 100 के नए नोट को निकाल सके। आपको बता दें कि नए नोट का आकार मौजूदा 100
रुपये के नोट से अलग होगा और इसके लिए एटीएम का आकार बदलना पड़ेगा।

एटीएम ऑपरेशन इंडस्ट्री के मुताबिक, नए नोटों की वजह से देश के 2.4 लाख मशीनों को नये आकार में लानें के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली