झारखंड में बैंक से दिन दहाड़े 23 लाख की बड़ी लूट

By Team MyNationFirst Published Jul 30, 2019, 4:41 PM IST
Highlights

झारखंड के चतरा में अपराधियों ने 23 लाख रुपए लूट लिए। यह सभी अपराधी दो मोटरसायकिल पर सवार होकर आए थे। लूट को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी राज्य की सीमा पार करके बिहार भाग गए। 
 

चतरा : जिले के हंटरगंज से अपराधियों ने गोसाईंडीह गांव में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 23 लाख रुपए लूट लिए। हथियारों से लैस 6 लुटेरे सुबह साढ़े नौ बजे बैंक खुलते ही घुस आए और  बंदूकों की नोक पर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधी बैंक की आयरनचेस्ट(लॉकर) में रखे 23 लाख रुपए लूटकर भाग गए। 
चश्मदीदों ने बताया कि सभी अपराधी मोटरसायकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद झारखंड की सीमा पार करके बिहार में भाग गए। 

यह घटना सोमवार सुबह की है। अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बैंक खोलने के तुरंत बाद 9 बजकर 35 मिनट में 6 हथियारबंद अपराधी बैंक में धमके और बैंक के अंदर मौजूद सभी ग्राहकों और मैनेजर सहित अन्य कर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के लॉकर से 23 लाख रुपया निकाल लिया। इस दौरान अपराधियों ने शाखा मैनेजर मृगेन्द्र कुमार और कैशियर कुंदन कुमार के साथ मारपीट भी की।

चश्मदीदों ने बताया कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद अपराधी हथियार के साथ बैंक परिसर में घुसे। चार अपराधियों ने गेट के पास ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया और दो अपराधियों ने अंदर की तरफ जाकर बैंक कर्मियों के साथ मारपीट शुरु कर दी। जिसके बाद अपराधी  बैंक मैनेजर को लॉकर के पास ले गए और लॉकर के पास पहले से पैसे का मिलान कर रहे कैशियर के साथ मारपीट कर पूरा पैसा अपने साथ लाए झोला में भर लिया। इसके बाद अपराधी बाहर कर बैंक से कुछ दूरी पर पहले से लगाए अपने मोटरसाइकिल पर बैठे और बिहार की ओर फरार हो गये।

इन सभी अपराधियों के हाथ में पिस्तौलें थीं। खास बात यह है कि किसी अपराधी ने भी अपना चेहरा नहीं ढका था। सीसीटीवी फुटेज सभी छह अपराधी का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह अपराधी बैंक खुलने से पहले से ही  आसपास घूम रहे थे। 

लूट कांड के बाद सभी अपराधी गोसाईडीह झारखंड बिहार गेट से कुछ दूरी पर स्थित भागेबार गांव से शेरघाटी की ओर जाने वाले रोड से फरार हो गए।

click me!