mynation_hindi

शोहदों का किया विरोध तो इतना पीटा कि आंख की रोशनी चली गई

Published : Sep 16, 2019, 11:15 PM IST
शोहदों का किया विरोध तो इतना पीटा कि आंख की रोशनी चली गई

सार

कानपुर में कुछ मनचलों ने हैवानियत की इंतेहा कर दी। उन्होंने एक लड़की से बलात्कार की कोशिश की। लेकिन उसके विरोध पर जब रेप में असफल रहे तो उसकी इतनी पिटाई कर दी कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई।   

कानपुर-एक युवती को छेड़छाड़ का विरोध करना भारी पड़ गया है । तीन शोहदो ने युवती को दबोच लिया और उठाकर पार्क में ले गए । उसके साथ जमकर मारपीट की जिससे उसकी आंख में चोट लगी और उसकी आंख की रोशनी चली गई । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । वहीं युवती को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह कॉलोनी निवासी युवती बीते 11 सितंबर को घरेलू काम से बाहर गई थी । इसी दौरान क्षेत्र के रहने वाले बउवा , राजू और कल्लू उससे छेड़छाड़ करने लगे । जब युवती ने इस करतूत का विरोध किया तो शोहदे उसका मुंह दबाकर पार्क के अंदर खींच ले गए ।

शोहदों ने युवती को पीटना शुरू कर दिया । उसने शोर मचाना शुरू किया तो पार्क के आसपास रहने वाले स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए । मौका देखकर तीनों शोहदे मौके से भाग निकले । युवती की आंख से खून बह रहा था किसी तरह से वो घर पहुंची । उसने परिजनों को आप बीती बताई । परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है ।

परिजनो के मुताबिक बेटी की एक आंख में पहले भी कम दिखाई देता था । लेकिन शोहदों की पिटाई की वजह से उसकी दूसरी आंख में भी दिखाई देना बंद हो गया है । जब बेटी घर आई थी तो उसकी आंख से खून निकल रहा था । यह शोहदे दबंग है विरोध करने पर बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी है । शोहदे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है ।

कर्नलगंज इंस्पेक्टर के मुताबिक पीड़िता के परिजनों ने बीती रविवार रात को तहरीर दी है । आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । उनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है ।

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे