पूरी रात चलाया मोबाइल, बिगड़ गया मानसिक संतुलन

By Team MyNation  |  First Published Sep 24, 2019, 4:09 PM IST

कानपुर में एक शख्स को पूरी रात मोबाइल देखना महंगा पड़ गया। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया। 
 

कानपुर: युवाओं में मोबाईल फोन को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। लेकिन  मोबाईल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओ के अंदर चिड़चिड़ापन , तनाव और अनिंद्रा जैसी घातक बिमारियां जन्म ले रही है। कुछ इसी तरह कानपुर में दिन और रात मोबाईल का इस्तेमाल करने से युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया ।

जनपद कानपुर देहात के पुखरांया के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले राजू (38) रविवार को देर रात तक मोबाईल चलाता रहा । राजू जब सोमवार की सुबह सोकर उठा तो उसे चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गई । जब वो होश में आया तो पागलों वाली हरकते करने लगा ।

परिजन उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । डॉक्टर आरती के मुताबिक देर रात तक मोबाईल चलाने की वजह से तबियत बिगड़ी है। जिसकी वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । पागलो वाली हरकते करने कर रहा है ।

राजू के भाई ने बताया कि यह पूरे दिन मोबाईल में बिजी रहता है । फेसबुक , व्हाट्सएप , और यूट्यूब में गाने सुनता रहता है । इसके बाद रात में मोबाईल फिल्में देखता है । कभी-कभी तो फिल्में देखते-देखते सुबह हो जाती है । परिवार के सभी सदस्यों ने मोबाईल फोन के इस्तेमाल कम करने के लिए टोकते रहते थे ।

उन्होने बताया कि बिते कई दिनो से उसके स्वाभाव मे बदलाव देखने को मिल रहा था । समय से खाना नहीं खाना , किसी काम के लिए कहने पर भडक जाना । छोटी-छोटी बातो पर चिंड़चिड़ापन होना इसके संकेत दिख रहे थे ।  
 

click me!