mynation_hindi

पूरी रात चलाया मोबाइल, बिगड़ गया मानसिक संतुलन

Published : Sep 24, 2019, 04:09 PM IST
पूरी रात चलाया मोबाइल, बिगड़ गया मानसिक संतुलन

सार

कानपुर में एक शख्स को पूरी रात मोबाइल देखना महंगा पड़ गया। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया।   

कानपुर: युवाओं में मोबाईल फोन को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। लेकिन  मोबाईल के ज्यादा इस्तेमाल से युवाओ के अंदर चिड़चिड़ापन , तनाव और अनिंद्रा जैसी घातक बिमारियां जन्म ले रही है। कुछ इसी तरह कानपुर में दिन और रात मोबाईल का इस्तेमाल करने से युवक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई कि उसे जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया ।

जनपद कानपुर देहात के पुखरांया के वार्ड नंबर 3 में रहने वाले राजू (38) रविवार को देर रात तक मोबाईल चलाता रहा । राजू जब सोमवार की सुबह सोकर उठा तो उसे चक्कर आने लगे और उल्टियां शुरू हो गई । जब वो होश में आया तो पागलों वाली हरकते करने लगा ।

परिजन उसे लेकर सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टरों ने उसकी जांच करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । डॉक्टर आरती के मुताबिक देर रात तक मोबाईल चलाने की वजह से तबियत बिगड़ी है। जिसकी वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है । पागलो वाली हरकते करने कर रहा है ।

राजू के भाई ने बताया कि यह पूरे दिन मोबाईल में बिजी रहता है । फेसबुक , व्हाट्सएप , और यूट्यूब में गाने सुनता रहता है । इसके बाद रात में मोबाईल फिल्में देखता है । कभी-कभी तो फिल्में देखते-देखते सुबह हो जाती है । परिवार के सभी सदस्यों ने मोबाईल फोन के इस्तेमाल कम करने के लिए टोकते रहते थे ।

उन्होने बताया कि बिते कई दिनो से उसके स्वाभाव मे बदलाव देखने को मिल रहा था । समय से खाना नहीं खाना , किसी काम के लिए कहने पर भडक जाना । छोटी-छोटी बातो पर चिंड़चिड़ापन होना इसके संकेत दिख रहे थे ।  
 

PREV

Recommended Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण