उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने जिलाधिकारी के सामने प्रदर्शन किया और उन्हें धमकी दी। यह बच्चे अपने एक शिक्षक के तबादले से नाराज थे। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गुटबाजी का आरोप भी लगाया।
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर सरकारी स्कूल के करीब दो दर्जन बच्चे आज अचानक डीएम कार्यालय पहुच गए ।जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बच्चे डीएम से मिले। जहां उन्होंने धमकी दी कि अगर ट्रांसफर किए गए टीचर को फिर हमारे स्कूल नही भेजा गया तो वह स्कूल मे पढ़ाई छोड़ देंगे। फिलहाल डीएम ने पूरे मामले मे जांच के आदेश दिए है।
दरअसल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहबाजनगर स्कूल मे पढ़ने वाले 9वीं और 10वीं क्लास के छात्र छात्राओं ने आज डीएम कार्यालय पहुचकर जमकर नारेबाजी की है। बच्चों की नारेबाजी की आवाज सुनकर डीएम ने मामले का संज्ञान लिया। और डीएम ने बच्चों को तत्काल अपने दफ्तर मे बुला लिया। डीएम ने एक एक करके बच्चों की बात को सुना। बच्चों की मांग है कि उनके स्कूल मे आशिक अली नाम के टीचर काफी अच्छा पढ़ाते थे। लेकिन उनका ट्रांसफर कर दिया गया। वह इंग्लिश के काफी अच्छे टीचर है। इसलिए सभी बच्चे आशिक अली टीचर से ही पङना चाहते है। बच्चों ने डीएम के सामने धमकी दी है कि अगर आशिक अली टीचर को फिर से हमारे स्कूल मे नही भेजा गया तो वह सकूल जाना छोड़ देंगे। वही डीएम ने बच्चों को आश्वासन देकर भेज दिया है।
वही डीएम इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि बच्चे मिलने आए थे। उनकी मांग थी कि ट्रांसफर हुए टीचर को फिर से पढ़ाने के लिए स्कूल मे भेजा जाए। इस दौरान बच्चों ने स्कूल प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए थे। जिस पर डीएम इंद्र विक्रम ने पूरे मामले मे जांच के आदेश दिए है।