SHOCKING: भिखारी की जेब में थे लाखों रुपये फिर भी भूख से हो गई मौत

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 5, 2023, 3:18 PM IST

भिखारी के बॉडी की तलाशी ली गई तो सब लोग चौंक गए, क्योंकि भिखारी की पॉकेट से 500 के 38, 200 के 83 और 100 रुपये के 537 नोट मिले। साथ ही 20 और 10 रुपये के नोट भी उसकी जेब में थे। कुल मिलाकर धनराशि करीब सवा लाख रुपये थी। यह पैसे मृतक की स्वेटर की जेब में थे।

Begger Died Due to Starving in Gujarat: गुजरात के वलसाड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे भिखारी की बॉडी बरामद की है, जिसकी भूख से मौत हो गई। डेड बॉडी की तलाशी में जेब से नोटों की गड्डियां बरामद हुई। यह धनराशि करीबन सवा लाख रुपये थी। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह भूख सामने आई है। यह सुनने वाला हर शख्स हैरान है। मतलब यह कि लाखो रुपये जेब में रखे हुए ही भिखारी की मौत हो गई। पर वह खाने के लिए उन पैसों का यूज नहीं कर सका।

बॉडी में मूवमेंट न देख दुकानदार ने 108 नम्बर पर दी सूचना

जानकारी के अनुसार, मृतक भिखारी की उम्र करीबन 50 वर्ष के आसपास है। अभी उसकी पहचान  के बारे में पता नहीं चल सका है। बीते 2 दिनों से वह भिखारी वलसाड इलाके में एक लाइब्रेरी के बाहर पड़ा था। एक दुकानदार की नजर उस पर पड़ी। उसने 108 नंबर पर कॉल करके गांधी पुस्तकालय के पास सड़क किनारे भिखारी के पड़े होने की जानकारी दी। दुकानदार ने उस समय पुलिस को बताया, जब भिखारी अपनी पोजिशन नहीं बदल रहा ​था, बल्कि जस का तस मतलब एक ही स्थिति में पड़ा हुआ था। 

भिखारी को अस्तपाल ले जाया गया

दुकानदार की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस इलाज के लिए भिखारी अस्पताल तक ले गई। उसके शरीर में कोई हरकत नहीं ​थी। वलसाड अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर्स की टीम ने भिखारी को देखा। उन्हें दुकानदार ने बताया था कि भिखारी किसी तरह का मूवमेंट नहीं कर रहा है, तो पुलिस बुलाई गई। पुलिस की मौजूदगी में शव कब्जे में लिया गया। 

भिखारी की जेब में थे सवा लाख रुपये

भिखारी के बॉडी की तलाशी ली गई तो सब लोग चौंक गए, क्योंकि भिखारी की पॉकेट से 500 के 38, 200 के 83 और 100 रुपये के 537 नोट मिले। साथ ही 20 और 10 रुपये के नोट भी उसकी जेब में थे। कुल मिलाकर धनराशि करीब सवा लाख रुपये थी। यह पैसे मृतक की स्वेटर की जेब में थे। सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स का कहना है कि जब बुजुर्ग भिखारी को अस्पताल लाया गया तो उसने चाय पीने के लिए मांगी। उस समय लगा कि वह आदमी भूखा है और इसकी वजह से उसका ब्लड शुगल लेवल कम हो गया है। इलाज शुरु किया गया पर उसकी घंटे भर बाद ही मौत हो गई।

ये भी पढें-CAT 2023: कैसा हुआ आपका कॉमन एडमिशन टेस्ट का एग्जाम? जानने के लिए ऐसे करें चेक ...

click me!