Bengaluru News: EX CM येदुरप्पा के खिलाफ PACSO ACT की FIR, नाबालिग से यौन उत्पीड़न का आरोप

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 15, 2024, 10:22 AM IST
Highlights

बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएससी येदुरप्पा के  खिलाफ नाबालिक लड़की से यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बीएस येदुरप्पा के खिलाफ पाक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 354 ए के तहत रिपोर्ट लिखी गई है।

बेंगलुरु। बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएससी येदुरप्पा के  खिलाफ नाबालिक लड़की से यौन उत्पीड़न की एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बीएस येदुरप्पा के खिलाफ पाक्सो एक्ट और आईपीसी की धारा 354 ए के तहत रिपोर्ट लिखी गई है।

17 साल की किशोरी की मां ने बताई ये वजह
बेंगलुरु की सदाशिव नगर थाने में 17 साल की किशोरी की मां ने लिखित तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह कथित यौन उत्पीड़न की घटना 2 फरवरी की बताई जा रही है। एफआईआर लिखाने वाली महिला और उसकी बेटी का कहना है कि वह 2 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के पास धोखाधड़ी के एक प्रकरण में सहायता मांगने गई थी।
तभी उसकी बेटी के साथ ये घटना हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के आफिस से जारी हुआ बयान
इस मामले में बीएस येदुरप्पा के ऑफिस से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें ऐसे 53 मामलों की एक लिस्ट जारी की गई है। जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने अलग-अलग मामलो के केस रजिस्टर्ड कराए हैं। येदुरप्पा की आफिस से जारी बयान में कहा गया है कि इस महिला को इस तरह की शिकायतें दर्ज करने की आदत पड़ गई है। गौरतलब है कि बीएस येदुरप्पा का भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज लिंगायत नेता माने जाते हैं। वह कर्नाटक के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने 2008 से 2011, 2018 और 2019 से 2021 तक प्रदेश की बागडोर संभाली थी।

ये भी पढ़ें.....

Electropolar Bond Top Donor: आखिर कौन है राजनीतिक दलों पर बेइंतहा पैसा लूटने वाले...जो मजदूर से बने लॉटरी किंग

click me!