कोरोना की बड़ी खबर, जानें पिछले 24 घंटे में सामने आए कितने मामले

By Team MyNationFirst Published Nov 3, 2020, 12:05 PM IST
Highlights

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 540695 तक पहुंच गई है और देश  में कुल संक्रमित 6.86 फीसदी है। इसमें दो महीनों के बाद  गिरावट दर्ज की जा रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है और देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 38 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आ हैं। हालांकि सरकार आने वाले त्योहारों को लेकर परेशान है क्योंकि माना जा रहा है कि त्योहारों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। फिलहाल राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट भी 1% के इजाफा के साथ 92% तक पहुंच गया है।

जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 540695 तक पहुंच गई है और देश  में कुल संक्रमित 6.86 फीसदी है। इसमें दो महीनों के बाद  गिरावट दर्ज की जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38310 नए मरीज मामले सामने आए हैं और इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 490 लोगों की जान गई। वहीं इस दौरान 58524 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। वहीं इसके बाद देश में संक्रमण के चलते अब तक 1.23 लाख लोगों की मौत हो गई है। वहीं अब तक 763121 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में रिवकरी दर 92% हो गई है।  वहीं देश में कोरोना के  सक्रिय मामले घटकर 541405 रह गए हैं। इसके साथ ही  कुल संक्रमितों का की संख्या 6.86% है।

वहीं अभी भी सबसे ज्यादा सक्रिय 22.47फीसदी मामले महाराष्ट्र में हैं और इसमें लगातार गिरावट आ रही है। जबकि केरल में 15.57फीसदी और कर्नाटक में 9.08 फीसदी मरीज सक्रिय हैं। वहीं सरकार का कहना है कि कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है और इस बार सिर्फ 4.70 लाख मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि दो करोड़ टेस्टिंग के बीच 10.84 लाख मरीज मिले थे, जो सबसे ज्यादा थे। हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4001 लोग कोरोना वायरस सें संक्रमित हुए हैं और 42 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है और इसके बाद राज्य में कोरोना मृतकों की कुल संख्या 6604 हो गई है। जबकि 3,96,371 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इसमें से  3,56,459 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 

click me!