mynation_hindi

कश्मीर घाटी में बड़ी साजिश नाकाम, आईईडी समेत आतंकी गिरफ्तार

Gursimran Singh |  
Published : Dec 14, 2018, 07:17 PM IST
कश्मीर घाटी में बड़ी साजिश नाकाम, आईईडी समेत आतंकी गिरफ्तार

सार

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी की पहचान मयूर अहमद खान के रूप में हुई है। वह पुलवामा जिले के पंजरण इलाके का रहने वाला है। इस मामले में जल्द ही कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घाटी में एक बड़ा हमला करने की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलवामा जिले के तुमलाहाल इलाके से हथियारों के बड़े जखीरे के साथ एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि पुलवामा जिले के तुमलाहाल इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक नाका लगाया था। नाके पर संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने एक गाड़ी जिसका चेसिस नंबर MALA851CLJMB38072 से बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए ले जाए जा रहे डेटोनेटर, आईडी और अन्य गोला बारूद बरामद किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी की पहचान मयूर अहमद खान के रूप में हुई है जो पुलवामा जिले के पंजरण इलाके का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से पुलिस पूछताछ कर रही है और इस मामले में जल्द ही कई और बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। 

इस साल सुरक्षा बलों के ताबड़तोड़ हमलों से घबराए आतंकियों ने अब आम नागरिकों को भी निशाना शुरू कर दिया है। सुरक्षा बल इस संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी को आतंकवादी संगठनों के इसी प्रयास से जोड़कर देख रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे