MP News: श्रीमहाकालेश्वर मंदिर हादसे के घायलों को मिलेगी आर्थिक मदद, CM ने कहा दोषियों को बख्शेंगे नहीं...

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 25, 2024, 5:27 PM IST

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से सभी स्वस्थ हैं। मैंने इंदौर और उज्जैन पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। जांच का जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसका आने वाले समय में न सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर में पालन होगा बल्कि दोषियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रंग का त्योहार होली मनाने की परंपरा काफी पुरानी है। लेकिन सोमवार को सुबह 4 बजे भस्म आरती के दौरान आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया हैं। इस हादसे के बाद सीएम से लेकर पीएम तक सक्रिय हो गए हैं। उज्जैन में घायलों का हाल-चाल जानने इंदौर के बाद उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से सभी स्वस्थ हैं। मैंने इंदौर और उज्जैन पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना है। इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जाएगी। जांच का जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसका आने वाले समय में न सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर में पालन होगा बल्कि दोषियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

CM डा. मोहन यादव ने कहा घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका रखा जाएगा विशेष ख्याल
सीएम डा. यादव ने कहा कि आगामी समय में इस तहर घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सरकार घायलों का पूरा उपचार कराएगी। जिन घायलों का उपचार उज्जैन में चल रहा है, उन्हें भी बेहतर इलाज के लिए इंदौर भेजा जाएगा। सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मैंने इस पूरी घटना से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को फोन पर अवगत करवा दिया है। जिसमें प्रधानमंत्री जी ने पूरी जांच कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के जिला चिकित्सालय में पहुंचे। जहां उन्होंने घायल पुजारी और सेवकों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।

 

बाबा महाकाल का दर्शन करने के बाद CM डा. मोहन यादव ने देखा घटना का वीडियो
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आग में झुलसे पुजारियों और सेवकों को देखने के बाद विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर माथा टेका। फिर उसके बाद नंदी हॉल में हाथ जोड़कर बाबा महाकाल से प्रार्थना करते नजर आए।

इन लोगों को किया गया इंदौर रेफर
बाबा महाकाल मंदिर में आग लगने की दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए हैं। जिनमें रमेश कुमार, चिंतामणि, शुभम, महेश, संजय , विकास, मनोज, आनंद, राजकुमार को इंदौर के अरविंदो हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। अंशू , सोनू राठौर, कमल और मांगीलाल व एक अन्य का इलाज उज्जैन में चल रहा है। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: महाकाल गर्भगृह में लगी आग में घायलों की संख्या बढ़ी, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक हुए सक्रिय


 

click me!