MP News: श्री महाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह हादसे को PM मोदी ने बताया दर्दनाक, CM को किया सचेत

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 25, 2024, 5:54 PM IST

उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

उज्जैन। उज्जैन श्रीमहाकालेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह में भस्म आरती के दौरान लगी आग के बाद हुए हादसे से हड़कंप मच गया है। राज्य के सीएम डा. मोहन यादव जहां घायलों को इलाज जानने  के लिए उज्जैन से लेकर इंदौर तक का भ्रमण कर चुके हैं तो पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को संज्ञान लेते हुए कई जरूरी निर्देश दिए हैं। 

 

पीएम मोदी ने लिखा कि श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं
उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग लगने की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना बेहद दर्दनाक है। मैं घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल हैंडल X पर पोस्ट करके लिखा कि उज्जैन महाकाल हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। 

उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM

— PMO India (@PMOIndia)

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सारे कार्यक्रम किए स्थगित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज CM हाउस में होने वाले होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया। वे पल-पल पर नजर बनाए हुए हैं।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने भी घटना की जानकारी ली है। प्रधानमंत्री ने मामले की जांच और आगे ऐसी घटना न हो, इसके इंतजाम करने को कहा है।

 

ब्रह्म मुहूर्त में खुले मंदिर के कपाट
होली के पर्व पर  ब्रह्म मुहूर्त में भस्म के दौरान 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। महाकाल को कोटि तीर्थ के कुंड के जल से अभिषेक गया। इसके बाद दूध, दही. घी, शक्कर, ताजे फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया गया.इस दौरान महाकाल मंदिर में काफी संख्या में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें.....
MP News: श्रीमहाकालेश्वर मंदिर गर्भगृह हादसे के बाद CM से लेकर PM तक एक्टिव, कहा दोषियों को बख्शेंगे नहीं...

click me!