बिहार के लखीसराय में सीमेंट लदे ट्रक की टक्कर से 9 युवकों की मौत, 5 घायल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Feb 21, 2024, 1:46 PM IST

बिहार के लखीसराय में ट्रक की टक्कर से सवारियों से भरे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में 09 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो परिवारों के दो सगे भाई भी शामिल है। सभी लोग कैटरिंग का काम करके लौट रहे थे।

लखीसराय। बिहार के लखीसराय जिले में 21 फरवरी की भोर में दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से सवारियों से भरे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो सवार नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में विकास एवं अंकित और अमित एवं दीवाना सगे भाई हैं। पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर बताते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया गया। है। मृतकों में आठ लोग मुंगेर जनपद के रहने वाले हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

लखीसराय सिकंदरा मार्ग पर हादसा
बिहार के लखीसराय जनपद अंतर्गत सदर प्रखंड के महिसोना गांव निवासी मनोज गोस्वामी पुत्र महावीर गोस्वामी ऑटो ड्राइवर था। वह जमुई जिले के सिकंदरा से कैटरिंग का काम खत्म करके वापस लौट रहे लोगों को बुकिंग पर सिकंदरा से लखीसराय रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहा था। मंगलवार की आधी रात लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सीमेंट लड़े तेज रफ्तार ट्रक वाले ने उसकी ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

ऑटो में फंस गए थे लोग, पुलिस ने निकलवाया बाहर
इस भीषण हादसे में सभी लोग ऑटो में फंसे चीख चिल्ला रहे थे। उधर से गुजरने वालों ने देखा तो बचाव के लिए पहुंचे। इस बीच ट्रक ड्राइवर पेट्रोल पंप के समीप गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें नौ लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पांच लोग गंभीर रूप से घायल थे। सभी को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से घायलों की हालत गंभीर बताते हुए पटना के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। इस हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के परिवार बढ़ावा हालत में घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

नौ में से आठ मृतक मुंगेर जिले के
मृतकों की पहचान ऑटो ड्राइवर मनोज गोस्वामी (35) के अलावा मुंगेर जनपद के जमालपुर थानांतर्गत फरीदपुर ओपी के केशवपुर नया टोला निवासी अमित पासवान (24) पुत्र छितो पासवान, उसका 20 वर्षीय भाई दीवाना कुमार, विकास पासवान एवं अंकित पासवान पुत्र वीर पासवान मोनू पासवान (20) पुत्र धर्मेंद्र पासवान, रोहित पासवान उर्फ दुआ (21) पुत्र हीरा पासवान, अनुज पासवान (18) पुत्र उपेंद्र, जगदीशपुर निवासी किशन पासवान (24) पुत्र शंकर पासवान के रूप में की गई।

पांच घायल पटना रेफर
घायलों में मुंगेर जनपद के जमालपुर थाना अंतर्गत फरीदपुर ओपी के केशवपुर नया टोला जांगीरा निवासी ऋतिक कुमार पासवान (24) पुत्र संजीव पासवान, सागर पासवान (18) पुत्र छितो पासवान, साहिल पासवान (17) पुत्र लाखों पासवान, सावन पासवान (18) पुत्र बिरजू पासवान और नयागांव निवासी संजीत कुंजुर उर्फ संजू (22) पुत्र मायाधर कुंजूर शामिल है।

यह भी पढ़ें

फातिमा-अब्दुल्ला की 25 साल बाद घर वापसी, हवन पूजन के बाद बने कविता-शिव प्रसाद, बताई धर्म परिवर्तन की ये वजह

 

click me!