भोजपुर जिले में 22 मार्च को बिहिया- बिहटा स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री समेत 4 लोगाें की मौत हो गई। इस हादसे से नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया।
भोजपुर। बिहार के भोजपुर जिले में 22 मार्च को बिहिया- बिहटा स्टेट हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्री समेत 4 लोगाें की मौत हो गई। इस हादसे से नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। उसके बाद शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
बाइक से 2 बच्चों संग घर लौट रहा था कपल
भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थानांतर्गत् नौवा गांव निवासी वीर कुंवर राम (40), उसकी पत्नी संजू देवी (36) , बेटी शिवानी (6) को लेकर अपनी साली से मिलने के लिए बाइक से 21 मार्च को गया था। 22 मार्च को वह पत्नी और बेटी को लेकर वापस लौट रहा था। पीरो थाना क्षेत्र के मनैनी छलका बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक वाले ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें कुंवर राम और शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। इसी ट्रक में दूसरी बाइक सवार व्यक्ति भी चपेट में आ गया। जिसमें अंटू पासवान (18) पुत्र उमेश पासवान व अभिषेक कुमार (19) पुत्र रवींद्र पासवान निवासी तिरोजपुर तरारी की मौत हो गई। हादसे में कुवर राम की पत्नी संजू और 9 वर्षीय बेटा ओम घायल हैँ। जिन्हे आरा जिले के सदर हास्पीटल में भर्ती कराया गया है।
कपड़ा खरीदने निकले थे दूसरी बाइक सवार चाचा-भतीजे
हादसे के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। पुलिस के अनुसार अंटू और अभिषेक कुमार पीरो की ओर से बाइक से जा रहे थे। दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। वह दोनों होली का कपड़ा खरीदने के लिए पीरो बाजार जा रहे थे। उनके परिवार को जब घटना के बारे में पता चला तो कोहराम मच गया। परिवार के लोग बदहवास हालत में मौके पर पहुंच गए।
ये भी पढ़ें...
Bihar News: अब सुपौल में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माणाधीन पुल, अब तक...पुलों का अरबों रुपए बहा पानी में