Bihar News: तेज प्रताप यादव की तबियत बिगड़ी,सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती

Anshika Tiwari |  
Published : Mar 15, 2024, 05:10 PM ISTUpdated : Mar 15, 2024, 06:01 PM IST
Bihar News: तेज प्रताप यादव की तबियत बिगड़ी,सीने में दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती

सार

Bihar News: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   

नेशनल डेस्क। बिहार के पूर्व सीएम और राजद पार्टी के कर्ताधर्ता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, उन्हें सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उन्हें तुरंत पटना के राजेंद्र नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। 

तेज प्रताप यादव अस्पताल में भर्ती

दरअसल, तेज प्रताप यादव ने बीते दिन बक्सर जिले दौर किया था जिसके बाद पटना वापस लौट आए थे। जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई उस वक्त वह घर पर थे। जल्द ही तेज प्रताप को अस्पताल ले जाय गया। वहीं राबड़ी देवी ने डॉक्टरों को फोन कर बेटे की तबियत का हालचाल लिया है। बताया जा रहा है, तेज प्रताप को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।  

9 महीने में दूसरी बार बिगड़ी तेज प्रताप यादव की तबियत

बता दें,तेज प्रताप यादव इससे पहले भी बीमार पड़ चुके हैं। बीते साल जुलाई में भी उन्हें सीने में तेज दर्द उठने पर पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब वह 2-3 घंटे आईसीयू में रहे थे हालांकि बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। वहीं अब एक बार फिर उन्हें दोबारा सीने में तेज दर्द हुआ जिसके बाद अस्पताल में तेजप्रताप का इलाज जारी है। 

ये भी पढ़ें- Tamilnadu News: पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला, कहा "हमारे पास Schemes, इनके नाम Scam का रिकार्ड"

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली