Tamilnadu News: पीएम मोदी का इंडी गठबंधन पर जोरदार हमला, कहा "हमारे पास Schemes, इनके नाम Scam का रिकार्ड"

By Surya Prakash TripathiFirst Published Mar 15, 2024, 3:32 PM IST
Highlights

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " देश के दक्षिणी छोर से जो लहर आज उठी है, वह दूर तक जाने वाली है। इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने प्रदर्शन के बल पर कांग्रेस और डीएमके के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा। कहा पिछले 10 वर्षों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है।  70,000 करोड़ रुपये की परियोजना का काम अभी भी जारी है। 

चेन्नई। लोकसभा चुनाव  2024 की तारीखों के ऐलान से ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी  पहुंचे। जहां एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर तीखे जुबानी प्रहार किया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन के घोटाले गिनवाए और कहा कि इसकी सूची बहुत लंबी है।

पीएम मोदी ने कहा डीएमके-कांग्रेस का सारा घमंड तोड़ देगा ये चुनाव 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " देश के दक्षिणी छोर से जो लहर आज उठी है, वह दूर तक जाने वाली है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1991 में मै कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा की थी। इस बार कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू कश्मीर ने उन लोगों को सबक सिखा दिया है, जो देश को तोड़ने का सपना देख रहे थे। अब तमिलनाडु की जनता भी ऐसे ही कुछ कदम उठाने जा रही है। यहां से परिवर्तन की आहट महसूस हो रही है। इस बार के चुनाव में बीजेपी अपने प्रदर्शन के बल पर कांग्रेस और डीएमके के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।

 

विपक्ष के घौटालों को लेकर पीएम मोदी ने बोला हमला
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5G लांच किया। हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है, इनके नाम लाखों करोड़ रुपए का 2G का स्कैम है।  डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी भागीदार थी। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी गठबंधन के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है। हमारी खेलो इंडिया और टीओपीएस स्कीम्स से देश के सपनों की उड़ान है, लेकिन उनके नाम पर कॉमन वेल्थ गेम्स स्कैम का दाग है।"

कांग्रेस-डीएमके पर तमिल संस्कृति को नष्ट करने का आरोप 
पीएम मोदी ने कहा कि इंडि गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इनका इतिहास घोटालों का है। उन्होंने कहा, "डीएमके और कांग्रेस तब भी चुप बैठी रही, जब जल्लीकट्टू पर पाबंदी लगी थी। ये लोग तमिल संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं। ये हमारी सरकार, एनडीए की सरकार है, जिसने जल्लीकट्टू को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने का रास्ता साफ किया।"

 

पीएम मोदी ने पवित्र सेंगोल के बहाने साधा निशाना 
कहा, "जब दिल्ली में संसद की नई इमारत बनी तो तमिल संस्कृति के प्रतीक, इस धरती के आशीर्वाद स्वरुप पवित्र सेंगोल को हमने नए भवन में स्थापित किया, लेकिन इन लोगों ने इसका भी बॉयकॉट किया। उन्हें सेंगोल की स्थापना पसंद नहीं आई। मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था। मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे, लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था। सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी।"

Euphoric public meeting in Kanyakumari. Tamil Nadu is supporting us in a big way! pic.twitter.com/hxCbYZzC2d

— Narendra Modi (@narendramodi)

 

राज्य में विकास परियाेजनाओं का  गिनाया आंकड़ा
पीएम मोद ने बताया कि राज्य में कनेक्टिविटी को विकसित करने के लिए वह रेलवे और हाईवे का नेटवर्क तैयार कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में लगभग 50,000 करोड़ रुपये का काम पूरा हो चुका है।  70,000 करोड़ रुपये की परियोजना का काम अभी भी जारी है। 

ये भी पढ़ें.....

UP News: लगन, दूल्हा और बारात, 24 घंटे पहले दूल्हन का शादी से इनकार, मना करने की वजह Shocking

 

click me!