बिहार के मतदाताओं के लिए अभी तक की सबसे अहम खबर

By Team MyNation  |  First Published Mar 11, 2019, 3:20 PM IST

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद बिहार लोकसभा सीटों की संख्या के हिसाब से चौथा बड़ा राज्य माना जाता है। यहां की 40 लोकसभा सीटों पर 6.38 करोड़ मतदाता सभी सात चरणों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2014 में 56.26 फीसदी मतदान हुआ था। 

पटना :  चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यहां की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान संपन्न कराया जाएगा। इस बार राज्य के सभी मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देश के अनुरूप वीवीपैट का उपयोग भी किया जायेगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की जायेगी। इतना ही नहीं मोबाईल एप और अन्य के जरिये सभी सीटों के लिए और मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी। 

बिहार में लोकसभा चुनाव 2019  के लिए पहले चरण से ही मतदान प्रारंभ हो जाएगा। 

11 अप्रैल को पहले चरण में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा । 

18 अप्रैल को दूसरे चरण में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर तथा बांका में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी।

23 अप्रैल को तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, और खगड़िया में वोट डाले जायेंगे।

29 अप्रैल को चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में मतदान होगा। 

6 मई को पांचवें चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में वोटिंग होगी। 

12 मई तो छठे चरण में नेपाल सीमा से सटे वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज में वोटिंग कराई जाएगी। 

और 19 मई को अंतिम और सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, और जहानाबाद में मतदान होगा।

सभी चरणों का मतदान संपन्न होने के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी। 

 2014 में सत्तारुढ़ एनएडी में भाजपा ने 22, जद (यू) ने 2, लोजपा ने 6 और आरएलएसपी ने 3 सीटें जीती थीं। 

वहीं विपक्ष में से राजद ने 4, कांग्रेस ने 2 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने एक सीट पर जीत हासिल की। 

इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा और जद (यू) ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई है, जबकि एनडीए गठबंधन का तीसरा घटक लोक जनशक्ति पार्टी अन्य छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

click me!