mynation_hindi

अगर आपको डालना है मध्य प्रदेश में वोट तो यह खबर है आपके लिए

Published : Mar 11, 2019, 02:51 PM ISTUpdated : Mar 11, 2019, 02:57 PM IST
अगर आपको डालना है मध्य प्रदेश में वोट तो यह खबर है आपके लिए

सार

लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद मध्य प्रदेश में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। यहां चार चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। आईए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश में आपकी सीट पर कब होने वाला है मतदान-

मध्य प्रदेश में 5.14 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव कराने के लिए दस हजार मतदान केन्द्रों पर लगभग 5 लाख कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी। 


मध्य प्रदेश में आखिरी चार चरणों में यानी 29 अप्रैल से वोट डाले जाएंगे। जानिए आपकी सीट पर कब होने वाला है मतदान-

मध्य प्रदेश में पहला मतदान 29 अप्रैल को होगा। इस दौरान सीधी, शहडोल,  जबलपुर,  बालाघाट,  मंडला और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे। 
इसी दिन छिंदवाड़ा में विधानसभा क्रमांक 126 का उपचुनाव भी संपन्न कराया जाएगा। 

राज्य में दूसरा मतदान 6 मई को होगा। जिसमें टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में मतदान कराया जाएगा। 

एमपी में तीसरा मतदान 12 मई को कराया जाएगा। इस दौरान मुरैना, भिंड, ग्वालियर,  गुना,  सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। 

देश के सातवें चरण और मध्य प्रदेश के चौथे चरण यानी 19 मई को मध्य़ देवास,  उज्जैन,  मंदसौर, रतलाम, धार,  इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान कराया जाएगा। 

मध्य प्रदेश में अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। तब से अब तक मतदाता सूची में दस लाख नए मतदाताओं को जोड़े जाने की उम्मीद है। यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछले विधानसभा चुनाव से दस लाख ज्यादा मतदाता हिस्सा लेंगे। 
 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण