Bihar News: मुझे छोड़ दो... नहीं तो मरोगे! बीपीएससी टीचर के तेवर देख सहम गया होमगार्ड जवान

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Mar 12, 2024, 9:10 AM IST

सहरसा जनपद के सदर थाना अंतर्गत बेंगहा वार्ड नंबर 10 निवासी अनिल कुमार होमगार्ड जवान है। मई 2023 में सदर थाना क्षेत्र के ही गौतम नगर वार्ड नंबर 17 की रहने वाली अनुप्रिया से उसकी शादी धूमधाम से हुई थी।  जॉइनिंग मिलते ही उसने रिश्ता खत्म कर लिया और अनिल से दूर रहने लगी।

सहरसा। जिस पत्नी को पढ़ने के लिए एक होमगार्ड ने दिन रात करके जी तोड़ मेहनत की। अपनी कमाई का पूरा पैसा उसकी तैयारी में खपा दिया। आज वही पत्नी बीपीएससी एग्जाम के जरिए टीचर बनने के बाद पति को ठेंगा दिखा दिया। सरकारी नौकरी पाते ही महिला के तेवर यूं बदले की अब उसे होमगार्ड की पत्नी कहलानी बेइज्जती महसूस हो रही है। इसलिए उसने अपने होमगार्ड पति को अलग होने के लिए कहा है। न मानने पर जान से मारने तक की धमकी दे डाली। 

फेसबुक पर फोटो डालने पर घर बुलवाकर प्रेमी से पति को पिटवाया
सरकारी मास्टर बनी पत्नी के तेवर यहीं नहीं थमे। उसने अपने पति को अपने परिचित के घर बुलाकर पिटवा भी दिया। होमगार्ड पति का गुनाह सिर्फ इतना था कि उसने 6 मार्च को अपनी पत्नी के साथ की एक फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर डाल दी थी। पत्नी को यह नागवार गुजरा। उसने 9 मार्च को पति को दरभंगा से सहरसा बुलाकर पिटवा दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर दी है।

 

मई 2023 में हुई थी दोनों की शादी
सहरसा जनपद के सदर थाना अंतर्गत बेंगहा वार्ड नंबर 10 निवासी अनिल कुमार होमगार्ड जवान है। वह दरभंगा उत्पाद कार्यालय में कार्यरत है। मई 2023 में सदर थाना क्षेत्र के ही गौतम नगर वार्ड नंबर 17 की रहने वाली अनुप्रिया से उसकी शादी धूमधाम से हुई थी।

बीपीएससी की तैयारी के लिए सारा खर्चा उठाया, ज्वानिंग लेटर मिलते ही बदल गई पत्नी
अनिल के अनुसार शादी के 6 महीने तक सब कुछ ठीक चला। अनुप्रिया पढ़ना चाहती थी। इसलिए उसे कोचिंग कराई। उसके सारे खर्च वहन किया और उसे सदैव आगे बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया। 2 नवंबर 2023 को बीपीएससी का रिजल्ट आया। जिसमें अनुप्रिया पास हो गई और उसे जॉइनिंग लेटर भी मिल गया। 3 नवंबर को वह बेगूसराय ट्रेनिंग सेंटर पर ट्रेनिंग करने चली गई।

 

होमगार्ड से पत्नी कहती है, ' मेरी सेलरी 35 हजार, तुम्हारी 20' हमारी नहीं निभेगी
अनिल के अनुसार ट्रेनिंग के दौरान ही उसका व्यवहार बदलने लगा था। वह उलाहना देने लगी कि मेरी सैलरी ₹35000 और तुम्हारी 20000 रुपए है। हम दोनों का रिश्ता ही बेमेल है। उसने धमकी दी कि तुम मुझे छोड़ दो, वरना तुम्हें जान से मरवा दूंगी। 17 नवंबर 2023 को ट्रेनिंग पूरी करके अनुप्रिया बेगूसराय से सहरसा आई। उसके बाद फिर सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत कबीर धाप पंचायत स्थित हनुमान टोला में उसकी जॉइनिंग हो गई। जॉइनिंग मिलते ही उसने रिश्ता खत्म कर लिया और अनिल से दूर रहने लगी।

 

होमगार्ड ने कहा,' मैं उसी के साथ रहना चाहता हूं, मदद करिए'
अनिल ने बताया कि मैं दरभंगा में अपनी ड्यूटी कर रहा था। 9 मार्च को उसने फोन करके मुझे सहरसा के रिफ्यूजी कॉलोनी मोहल्ले में बुलाया। वहां वह विद्यानंद राय और परमानंद राय के मकान पर ले गई। जहां अनुप्रिया के अलावा मेरे ससुर, साला, जेठ साली और मेरी पत्नी का प्रेमी अनुज झा वहां पहले से मौजूद थे। अनिल का आरोप है कि उन लोगों ने मिलकर मुझे कमरा बंद करके खूब पीटा। फिर वहां से धमकी देकर भगा दिया। उसका कहना है कि मैं अभी भी अनुप्रिया से बहुत प्यार करता हूं। उसके साथ ही रहना चाहता हूं। पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 

ये भी पढ़ें.....
UP News: हिंदू युवा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौत, पुलिस की सुसाइड थ्यौरी पर आखिर क्यों उठ रहे सवाल?

 

click me!