अभी इस घमाके का कारण नहीं चल सका है, लेकिन पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिस पर राज्य हाई अलर्ट पर था।
अमृतसर— आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियों के किसी बड़े वारदात को संभावना को देखते हुए हाई अलर्ट पर अमृतसर के एक गांव में धमाका हुआ है। धमाके में 3 की मौत हो गई है, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं।
चश्मदीदों के अनुसार बाइक सवार दो लड़कों ने अमृतसर के राजासांसी गांव में निरंकारी भवन पर बम फेंका। इस धमाके के बाद राजधानी दिल्ली में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन आतंकियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की आशंका जता चुकी हैं।
अभी इस घमाके का कारण नहीं चल सका है, लेकिन पिछले दिनों सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया था, जिस पर राज्य हाई अलर्ट पर था।
आईजी ने कहा कि अमृतसर के राजासांसी गांव के निरंकारी भवन में 3 लोग मारे गए हैं जबकि 10 लोग घायल हो गए। एक-दो लोगों की स्थिति गंभीर है। परमार ने निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से हमला करने की आशंका जताई है।
Out of 250 people who were present in the religious congregation, 3 dead & 15-20 injured. As per initial reports, 2 people had come over here who knocked a grenade here: IG (Border) Surinder Pal Singh Parmar on the blast at Nirankari Bhawan in Amritsar. pic.twitter.com/9oKKcQ4FmE
— ANI (@ANI)खुफिया ब्यूरो को ये जानकारी मिली थी कि कश्मीर में ऑपरेट करने वाला आतंकी जाकिर मूसा फिरोजपुर आया था। खुफिया ब्यूरो के पास यह भी इनपुट है कि जाकिर मुसा ग्रुप के 7 आतंकी फिरोजपुर आए थे। इन आतंकियों को अमृतसर में भी देखा गया था।
इसके बाद ही गुरदासपुर, पठानकोट और आसपास के इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया। गुरदासपुर में मूसा और उसके साथी आतंकियों के पोस्टर दिवारों पर चस्पां कर दिए गए हैं। आम लोगों से कहा गया है कि जैसे ही इन आतंकियों के बारे में कोई भी खबर मिले, पुलिस को बताएं।
4 दिन पहले पठानकोट में संदिग्ध आतंकी इनोबा कार छीनकर भागे थे। संदिग्धों की सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस पूरे पंजाब में जारी कर चुकी है।